#2 पेज की वापसी
Ad
पेज में कमाल की प्रतिभा है। स्मैकडाउन में मांग से ज्यादा सप्लाई है। इसी वजह से ल्यूक हार्पर, एरिक रोवन और ब्रीजांगो जैसे स्टार्स बीच के कुछ हफ्ते शो से गायब रहते है। पेज के साथ भी ऐसा ही कुछ हो सकता है। लाना और टमीना के बीच स्टोरीलाइन चल रही थी लेकिन लगता है उसे भी रद्द कर दिया गया। दर्शक भी कुछ समय बाद उससे बोर हो सकते हैं। विमेंस चैंपियनशिप को लेकर पहले ही मारा मारी चल रही है और डर इस बात का है कि कहीं पेज इस भीड़ में खो ना जाये। उनकी वापसी के बाद उन्हें ख़िताबी रेस में दौड़ाना खतरा साबित हो सकता है। हैल इन ए सैल पेज की वापसी का सही मंच नहीं है और यहां पर उनकी वापसी जल्दबाज़ी होगी।
Edited by Staff Editor