#1 रुसेव की दोबारा हार
रुसेव ऐसे स्टार हैं जिन्हें हमेशा कुछ बड़ा मिलते मिलते रह गया। उनकी कॉमिक टाइमिंग अच्छी है और उन्हें इंटरनेट के दर्शकों का समर्थन मिला हुआ है। WWE को अब उन्हें सुपरस्टार बनाने की ओर काम करना चाहिए और ऐसा करने के लिए उन्हें रैंडी ऑर्टन को हराने की ज़रूरत है। वहीं इस हार से 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑर्टन को कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा। वो कई मुख्य इवेंट का हिस्सा रह चुके हैं और इस हार से उनका मोमेंटम नहीं टूटेगा। वहीं दूसरी ओर ये जीत रूसेव के लिए बहुत बड़ी जीत होगी। स्मैकडाउन लाइव के पिछले पे पर व्यू, समरस्लैम पर रैंडी ऑर्टन ने 10 सेकंड में हरा दिया था जिसमें उनकी काफी बेइज्जती हुई थी। वहीं उसके पहले वाले पे पर व्यू में जॉन सीना ने उन्हें हराया था। रूसेव को उनका मोमेंटम वापस बनाने की सख्त जरूरत है और इसके लिए उन्हें हैल इन ए सैल पर जीतने की ज़रूरत है। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी