हैल इन ए सैल का मतलब ही है, सैल के भीतर हारने वाले रैसलर के लिए जैसे हैल बनना। इस इवेंट का लम्बा इतिहास रहा है। इसके इतिहास में कई धमाकेदार मैच हुए जो सालों-सालों तक फैन्स के दिलों पर राज करेंगे।इस बार 16 सितम्बर को होने वाले इस इवेंट में दो मैच केज के भीतर होने हैं। WWE के इतिहास में केज के भीतर बहुत गजब के मैच भी देखने को मिले हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही फैंस देखना चाहते है लेकिन इसके इतिहास में कई भयानक मैच यहां देखने को मिले है। आइए जानते है कुछ ऐसे ही हैल इन ए सैल मोमेंट्स के बारे में।
#रैंडी ऑर्टन vs शेमस(WWE चैंपियनशिप मैच)- 2010
रैंडी ऑर्टन और शेमस वाकई में अपने करियर के शुरुआती दौर में गज़ब के टैलेंट के रूप में उभर कर आये थे। गज़ब के सीन में से एक ये रहा कि शेमस ने स्टील-स्टेयर पर चढ़कर रैंडी ओर्टन को बैक-ब्रेकर दिया। मैच में स्टील स्टेयर का ज्यादा प्रयोग किया गया। मैच ख़त्म भी कुछ उसी रूप में हुआ, जब ऑर्टन ने स्टेयर पर शेमस को पॉवरस्लैम दिया और इसके तुरंत बाद आरकेओ देकर मैच जीता।
#जॉन सीना बनाम रैंडी ऑर्टन- 2009
हैल इन ए सैल केज मैच में स्टील स्टेयर्स का प्रयोग होना आम सी बात नज़र आती है। इस मैच में भी रैंडी ऑर्टन ने जॉन को गज़ब का DDT दिया। ऑर्टन ने उन सभी मूव्स का प्रयोग किया जो वो किसी रेगुलर मैच में नहीं कर सकते थे। यानी हील के किरदार को बेढंग रूप से नहीं बल्कि दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।
#शार्लेट बनाम साशा बैंक्स- 2016
इन दोनों डीवाज का मेन रोस्टर में एक साथ डेब्यू हुआ। लेकिन तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि इन दोनों के बीच WWE डीवाज़ चैंपियनशिप के लिए इतनी तगड़ी फाइट जन्म लेगी। ये मैच भी उसी फाइट का एक उदाहरण रहा। मैच आधे घंटे से भी ज्यादा देर तक चला लेकिन दोनों ही डीवा सुपरस्टार्स ने दर्शकों में ऊब पैदा नहीं होने दी। मैच के बाद दोनों के लिए बहुत तालियां बजी थी।
#अंडरटेकर बनाम ब्रॉक लैसनर- 2015
इसी साल इन दोनों दिग्गजों के बीच समरस्लैम पीपीवी में भी मैच हुआ था। जहां अंडरटेक ने ब्रॉक लैसनर पर जीत हासिल की थी। लेकिन हैल इन ए सैल में हुआ ये मैच खूनी मैच में तब्दील हो चुका था। अंडरटेकर ने तीन एफ-5 के बाद भी पिन होना मंजूर नहीं किया। अंडरटेकर ने ब्रॉक लैसनर को लो-ब्लो भी दिया लेकिन मैच जीत नहीं सके।
#रोमन रेंस बनाम रुसेव- 2016
इस मैच में रुसेव का रौंद्र रूप पूरे WWE एरीना ने देखा। लेकिन इस मैच में रुसेव ज्यादा हावी दिखे, इसके बावजूद रोमन रेंस WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप रिटेन करने में सफ़ल हुए। दोनों ही तरफ से सही समय पर और सही ढंग से मूव्स का प्रयोग किया गया था।