#जॉन सीना बनाम रैंडी ऑर्टन- 2009
हैल इन ए सैल केज मैच में स्टील स्टेयर्स का प्रयोग होना आम सी बात नज़र आती है। इस मैच में भी रैंडी ऑर्टन ने जॉन को गज़ब का DDT दिया। ऑर्टन ने उन सभी मूव्स का प्रयोग किया जो वो किसी रेगुलर मैच में नहीं कर सकते थे। यानी हील के किरदार को बेढंग रूप से नहीं बल्कि दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।
Edited by Staff Editor