4- WWE में वाइकिंग रेडर्स और स्ट्रीट प्रॉफिट्स की स्टोरीलाइन
पिछले साल द स्ट्रीट प्रॉफिट्स WWE में वाइकिंग रेडर्स के साथ फ्रेंडली फ्यूड का हिस्सा थे। इस फ्यूड के दौरान ये दोनों टैग टीम्स बास्केटबॉल, बॉलिंग, एक्स थ्रोइंग और मिनी गोल्फ जैसे खेलों में हिस्सा लेते हुए दिखाई दिए थे। आपको बता दें, उस वक्त स्ट्रीट प्रॉफिट्स Raw टैग टीम चैंपियंस हुआ करते थे।
ये दोनों टैग टीम्स Backlash 2020 में पूरी एरीना में एक-दूसरे से फाइट करते हुए दिखाई दिए थे और इसके बाद ये दोनों टीम्स मिलकर अकीरा टोजावा और उनके निन्जा का सामना करने लगे। अगर ये सारी चीजें लाइव ऑडियंस के सामने होती हैं तो उन्हें शायद ही यह पसंद आता।
3- WWE Raw अंडरग्राउंड
शेन मैकमैहन ने रेड ब्रांड में चीजों को रोचक बनाने के लिए Raw अंडरग्राउंड की शुरूआत की थी। आपको बता दें, Raw अंडरग्राउंड का आयोजन स्टोरेज रूम में कराया गया था जहां सुपरस्टार्स बिना रोप्स वाले रिंग में MMA स्टाइल में फाइट किया करते थे। डब्बा काटो Raw अंडरग्राउंड का मुख्य आकर्षण हुआ करते थे जिन्हें वर्तमान समय में कमांडर अजीज के नाम से जाना जाता है।
Raw अंडरग्राउंड का आयोजन सबसे पहले 3 अगस्त 2020 को कराया गया था और इस शो में डब्बा काटो लगातार 5 मैच जीतकर विनिंग स्ट्रीक हासिल कर चुके थे। हालांकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें बुरी तरह हराकर उनकी स्ट्रीक खत्म कर दी थी। Raw अंडरग्राउंड WWE में दो महीने भी पूरे नहीं कर पाई थी और WWE लाइव ऑडियंस के सामने इस शो का आयोजन करने का शायद ही जोखिम उठाती।