WWE द्वारा की गई 5 ऐसी चीजें जो शायद लाइव ऑडियंस के सामने काम नहीं करती 

रेट्रीब्यूशन और ब्रॉन स्ट्रोमैन
रेट्रीब्यूशन और ब्रॉन स्ट्रोमैन

2- WWE में हुए सिनेमैटिक मैच

Ad
Ad

WWE एरीना से लाइव ऑडियंस के गायब होने के बाद WWE में कई सिनेमैटिक मैच देखने को मिले थे। देखा जाए तो WrestleMania 36 में हुए फायरफ्लाई फनहाउस मैच और बोनयार्ड मैच काफी खास थे। इसके अलावा ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच हुआ ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर भी काफी शानदार मैच था। हालांकि, ये सभी मैच पहले ही रिकॉर्ड किये जा चुके थे।

अगर इन मैचों के शूटिंग के दौरान किसी तरह की कोई गलती हुई भी होगी तो उस पल को फिर से शूट करते हुए गलती को सुधार दिया गया होगा। यही कारण है कि इस तरह के मैच लाइव ऑडियंस के सामने कराना काफी मुश्किल होता।

1- WWE Money in the bank विनर

Ad

पिछले साल मेंस और विमेंस Money in the bank लैडर मैच का एक साथ आयोजन किया गया था और इस मैच का आयोजन टाइटन टॉवर में किया गया था जहां सुपरस्टार्स को ब्रीफकेस हासिल करने के लिए छत पर पहुंचना था। इस मैच में ओटिस ने Money in the bank विजेता बनकर सभी को हैरान कर दिया था।

हालांकि, ओटिस इतने भारी भरकम सुपरस्टार हैं कि उनके लैडर पर चढ़ने की वजह से स्टेप्स टूट रहे थे और वह Money in the bank विजेता इसलिए बन पाए क्योंकि ब्रीफकेस एजे स्टाइल्स से छूटकर उनके हाथ में आ गई थी। अगर इस मैच को रिंग में नॉर्मल तरीके से कराया जाता तो वह यह मैच शायद ही जीत पाते।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications