#1 एडम रोज़
एडम रोज़ की कहानी पर तो एक फ़िल्म बनाई जा सकती है। ESPN E60 एपिसोड में हमे उनके जीवन और करियर के बारे में कुछ जानने का मौका मिला। इससे हमे यह भी जानने का मौका मिला की वें किस तरह अपने किरदारों को आगे बढ़ा रहे हैं, चाहे वें कैसे भी हों। उनका शुरुआती किरदार लियो क्रूजर उनके मौजूदा किरदार एडम रोज़ से बिल्कुल अलग था। लेकिन मेन रॉस्टर में ये किरदार नहीं चल पाया और एडम जॉबर बन गए। सोशल आउटकास्ट के साथ भी उनका ऐसा ही दौर चलता रहा और जले पर नमक तब पड़ी जब वैलनेस पॉलिसी भंग करने के आरोप में उनपर प्रतिबंध लगा। उम्मीद है जब वें वापसी करेंगे तो उन्हें मिडकार्ड में जगह मिल जाये।
Edited by Staff Editor