#2 डेमियन सैंडाउ
मैं अभी भी सोच रहा हूँ की WWE इन दिनों डेमियन सैंडाउ का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रही। कुछ सालों पहले की ही बात है, सैंडाउ मेन इवेंट में दिखाई दिए थे और मनी इन द बैंक के विजेता भी थे। उस समय उनके पास एक स्टंट डबल भी था, जो मोरंजन के नज़रिये से अच्छी मूव थी। सांडौ को जिस किरदार में लगाया गया वहां वें चमके थे। फिर भी उन्हें जॉबर बनाया हुआ है। सच कहूँ तो मैं ये उम्मीद कर रहा हूँ की WWE उनके बारे में कुछ बड़ा सोच रही हो, क्योंकि वें टीवी से दूर अच्छे नहीं लगते।
Edited by Staff Editor