#3 कॉनर और विक्टर
कोनोर और विक्टर की कहानी सुबकर हमे ये पता चलता है की अगर आप NXT में कामयाब हुए तो ये ज़रूरी नहीं की आप मुख्य रॉस्टर में भी कामयाब होंगे। NXT में एसेंशन टैग टीम से सभी घबराते थे। रिंग के अंदर अच्छे प्रदर्शन के साथ साथ उनमें खौफनाक आभा थी जिसकी वजह से सभी उनसे घबराते थे। उनका टैग टीम ख़िताब के साथ दौर अच्छा था और सभी ये उम्मीद कर रहे थे की वें मुख्य रॉस्टर में भी कामयाब हों। लेकिन जब वें मुख्य रॉस्टर में आएं, तब कुछ ख़राब हो गया। फिर उन्हें जॉबर की श्रेणी में डाल दिया गया और वें तबसे वहीँ हैं। हालात तब और ज्यादा ख़राब हो गए जब कोनोर को ड्रग के सेवन के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
Edited by Staff Editor