#4 बो डैलास
बो डलास अच्छे रैसलर्स के परिवार से आते हैं और ऐसा कहना की वें एक अच्छे रैसलर नहीं है, सही नहीं होगा। बो का NXT में समय अच्छा था और वें चैंपियन बनकर कामयाब भी हुए थे। मुख्य रॉस्टर में भी वें एक ऐसे हील थे, जिनसे सभी को नफरत थी। लेकिन न जाने क्यों उनका पुश रुक गया। फिर बाद में उन्हें ख़राब पुश मिली और उन्हें सोशल आउटकास्ट का हिस्सा बनाना पड़ा। बो में रिंग के अंदर अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत है और वें माइक के साथ भी अच्छे हैं, इसलिए उन्हें मिडकार्ड में जगह मिलनी चाहिए।
Edited by Staff Editor