#5 टाइलर ब्रीज़
टाइलर ब्रीज़ के किरदार को समझना मुश्किल हैं। जितनी कमाल की उनकी सेल्फी होती है, उतने कमाल की उनकी रैस्लिंग नहीं है। NXT में उनका यह किरदार कामयाब था और दर्शकों ने उन्हें पसंद किया था। उन्हें फिर मुख्य रॉस्टर में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिला लेकिन यहाँ पर कुछ कमी रह गयी। उन्हें छोटे मुकाबलों में शामिल किया जाता है, जहाँ पर वें अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते। ब्रीज़ की काबिलियत अपर मिड कार्ड की हैं, लेकिन उन्हें कम से कम मिडकार्ड में जगह मिलनी चाहिए। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor