जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को बैकलैश में हराकर WWE चैंपियन बनकर सभी फैंस को चौंका दिया था। जॉबर बनने के बाद बेहद कम लोगों ने WWE में अपना करियर संवारा है। जिंदर भी पहले जॉबर थे और उन्हें कंपनी ने रिलीज़ कर दिया था। जिम में समय बिताने के बाद महल वापस आये और अब वह चैंपियन हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग में जॉबर होना कोई आसान काम नही है। आपको ना सिर्फ रिंग में बल्कि माइक पर भी काफी अच्छा होना चाहिए, ताकि आप बाकी सबसे बेहतर हो सके। हर कोई एक जॉबर वाली सोच के साथ इस इंडस्ट्री में कदम नहीं रख़ता, मगर फिर ऐसे लोगों के लिए WWE में और भी कई काम है। चाहे वो क्रिएटिव विज़न की कमी हो, या फिर बैकस्टेज की कोई बहस, ऐसे कई लोग एकाएक लाइन में सबसे पीछे पहुंच गए, जबकि कइयों ने वहां से भी कमबैक किया है। WWE ही नहीं अन्य प्रमोशन में भी कई बार ऐसा हुआ है जब किसी जॉबर ने चैंपियनशिप जीती है। आइए नज़र डालते हैं 5 WWE जॉबर्स पर जो अन्य प्रोमोशंस में वर्ल्ड चैंपियन बने थे...
ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर एक समय WWE के सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से थे और उन्हें विंस मैकमैहन ने स्टारडम के लिए खुद चुना था लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे और 3 MB का हिस्सा बनकर जॉबर बन गए। जिंदर महल भी इस ग्रुप का हिस्सा थे। उन्होंने फिर WWE छोड़ा और TNA, इवॉल्व रैसलिंग में खुद को एक शानदार परफ़ॉर्मर के रूप में स्थापित किया। उन्होंने TNA, इवॉल्व रैसलिंग, व्हाट कल्चर प्रो रैसलिंग में चैंपियनशिप जीती। अब वह NXT चैंपियन हैं।
कोडी रोड्स
कोडी रोड्स का WWE करियर की शुरआत काफी अच्छी हुई थी और उन्होंने रैंडी ऑर्टन के साथ लेगेसी का हिस्सा थे। लेकिन वह अपना पोटेंशियल हासिल नहीं कर पाए और जल्द ही जॉबर बन गए। लेकिन कोडी ने कंपनी छोड़कर हार नहीं मानी और रिंग ऑफ़ हॉनर में वह वर्ल्ड चैंपियन बने।
क्रिस्टफर डैनिएल्स
1998 में क्रिस्टफर डैनिएल्स ने खुद को पोटेंशियल स्टार के रूप में स्थापित कर लिया था और डेव्लपमेंट सेंटर ज्वाइन किया था, लेकिन इम्प्रूवमेंट नहीं होने के बाद वह जल्द ही जॉबर बन गए। डैनिएल्स ने फिर रिंग ऑफ़ हॉनर में बड़े स्टार बने और फिर TNA जॉइन किया। वह TNA के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने और 47 साल की उम्र में आकर उन्होंने रिंग ऑफ़ हॉनर के चैंपियन बनने में भी सफलता पाई।
डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन की WWE करियर की शुरुआत अच्छी नहीं थी। एक तरफ जहां सीना का करियर आगे बढ़ा डेनियल ब्रायन का पीछे गया। इसके बाद डेनियल ब्रायन ने रिंग ऑफ़ हॉनर ज्वाइन किया और वहां के चैंपियन बने। WWE ने उन्हें वापस बुलाया और नेक्सस गुट से उन्होंने शुरुआत की और जल्द ही वह WWE चैंपियन भी बन गए।
एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स WWE में पहले जॉबर हुआ करते थे और उन्होंने खुद को साबित करने के लिए कंपनी छोड़ दी। उन्होंने TNA ज्वाइन किया और TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती और उन्होंने न्यू जापान प्रो रैसलिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया और IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। इसके बाद वह WWE में वापस आये और अब यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं। लेखक: आकाश चिलांकि, अनुवादक: मनु मिश्रा