WWE के किंग ऑफ द रिंग (King Of The Ring) इवेंट ने कई रेसलर्स के करियर बनाए हैं। इनमें रैंडी सैवेज (Randy Savage) और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) का नाम प्रमुख है। वैसे बुकर टी (Booker T), और शेमस (Sheamus) ने भी इस टूर्नामेंट के बाद अपने करियर में एक अच्छा बदलाव देखा।ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो द हर्ट बिजनस 2.0 के लिए अच्छे रहेंगेएक समय पर इस इवेंट को जीतने वाला आनेवाले समय में चैंपियनशिप के लिए एक मौके का हकदार हो जाता था लेकिन वक्त के साथ इसमें बदलाव आया है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें इस इवेंट में जीत मिलने के बाद भी कोई मौका नहीं मिला और वो वर्ल्ड टाइटल जीतने में सफल नहीं रहे। आइए आपको ऐसे ही पाँच नामों के बारे में बताते हैं।#5 WWE King Of The Ring विजेता मेबलRumor has it, this belt was designed for Mabel to use after he won the 1995 King of the Ring. #WWF #WWE pic.twitter.com/dcXx4tK330— WrestleVotes (@WrestleVotes) December 18, 2015मेबल को आप विसरा के नाम से जानते होंगे। ये 1995 वाले King Of The Ring का हिस्सा थे और उसे जीतने में सफल रहे थे। इसकी वजह से इन्हें फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। फैंस द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स को जीतते हुए देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके कारण लोग नाराज हो गए थे।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएइन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप और हार्डकोर चैंपियनशिप को अपने नाम किया लेकिन ये कभी भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए। ये इनके काम का कमाल था कि इन्हें अलग अलग किरदार दिए गए और ये सबमें सफल रहे लेकिन ये फिर भी अपने पूरे WWE करियर में वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल नहीं हो सके।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown के एपिसोड के बाद खड़े हुए हैं: रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच में दखल देने का कारण?King Mabel, first of his name, Protector of the Realm, Breaker of Chainz, Mother of Dragons, and rightful heir of the 1995 King of The Ring. pic.twitter.com/sYYJVkVcbK— 10 Bell Pod (@10BellPod) June 7, 2019कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!