#4 कैन शैमरॉक
कैन शैमरॉक उन रेसलर्स में से हैं जिन्होंने 1993 में WWE (तब WWF) में डेब्यू किया और अपने काम से सबको प्रभावित किया। फैंस इनको पसंद करने लगे और 1998 आते आते ये फैंस के प्रिय हो गए। ये द रॉक से इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में असफल रहे लेकिन रॉक को हराकर ये उसी साल King Of The Ring के विजेता बन गए।
इन्होंने कई ग्रुप्स में काम किया और इंटरकांटिनेंटल तथा टैग टीम टाइटल अपने नाम किया लेकिन ये कभी भी वर्ल्ड टाइटल को अपने नाम नहीं कर सके। ये बेहद चौंकाने वाली बात है क्योंकि इनमें काफी माद्दा था और फैंस भी इन्हें काफी पसंद करते थे। इसके बावजूद ये कोई खास मौके नहीं पा सके।
#3 बिली गन
बिली गन को कई लोग डीएक्स के कारण जानते होंगे लेकिन सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये थी कि ये 1999 में King Of The Ring को जीतने में सफल रहे। ये उस साल SummerSlam में द रॉक के साथ एक मैच लड़ने में कामयाब हुए लेकिन वर्ल्ड टाइटल को जीतने में सफल नहीं रहे।
SummerSlam के बाद कई लोगों को ऐसा लगा जैसे ये अगले बड़े स्टार बन जाएंगे लेकिन ये मिडकार्ड रेसलर ही रहे और अपने करियर के अंतिम दिनों तक सिर्फ एक टैग टीम रेसलर के तौर पर ही काम करते रहे। बिली गन में हुनर था लेकिन उन्हें वो मौका नहीं मिला जिसके कारण ये कभी भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए।