5 WWE King Of The Ring विजेता जो वर्ल्ड टाइटल जीतने में असफल रहे

WWE King Of The Ring विजेता जो वर्ल्ड टाइटल जीतने में असफल रहे
WWE King Of The Ring विजेता जो वर्ल्ड टाइटल जीतने में असफल रहे

#2 ओवन हार्ट

Ad
Ad

ओवन हार्ट को बेहद सम्मान के साथ देखा जाता है। इस दिवंगत रेसलर ने अपने काम से रेसलिंग फैंस के दिलों में एक जगह बना ली। दो बार इंटरकांटिनेंटल चैंपियन और चार बार टैग टीम चैंपियन रहे ओवन हार्ट ने जब 1994 में King Of The Ring इवेंट को जीता तो सभी बेहद खुश थे।

इन्होंने खुद को किंग ऑफ हार्ट्स कहना शुरू कर दिया था। इन्होंने अपने सगे भाई ब्रेट हार्ट के साथ लड़ाई की और फैंस आज भी इनके मैच देखकर प्रेरित होते हैं। ओवन हार्ट एक ऐसी मिसाल हैं जिनके बारे में लोग हमेशा बात करेंगे क्योंकि वो एक बेहद खास रेसलर थे और फैंस उनसे बेहद प्रेम करते थे।

#1 विलियम रीगल

Ad

2008 में King Of The Ring टूर्नामेंट को जीतने वाले विलियम रीगल ने उस समय सबको चौंका दिया था जब सीएम पंक ने इनके मूव रीगल स्ट्रेच के सामने घुटने टेक दिए थे। ये अपने काम और किरदार को इतनी अच्छी तरह से करते थे कि इन्हें एक हील के बावजूद फैंस काफी पसंद करते थे।

ये अपने मैच को जीतने के लिए नक्लस का इस्तेमाल करते थे और एक नॉन रेसलिंग किरदार में ये Raw के जनरल मैनेजर भी रह चुके हैं। इस समय ये NXT के जरनल मैनेजर हैं और अपने काम को इतनी अच्छी तरह से करते हैं कि फैंस ना सिर्फ इनके बल्कि उस शो के भी मुरीद हो चुके हैं।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications