5 WWE लैजेंड्स जिन्होंने 2018 में दुनिया को अलविदा कह दिया

Enter caption

बिग वैन वेडर (14 मई 1955- 18 जून 2018)

Enter caption

1996 में WWE का हिस्सा बनने से पहले वेडर (रियल नेम लियोन व्हाइट) WCW का भी हिस्सा रह चुके थे। WCW में 3 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद वेडर ने WWE में भी काफी सफलता हासिल की। अपने भारी भरकम वजह होने के बावजूद वेडर रिंग में कई मूव्स को बड़ी ही आसानी से कर लेते थे।

WWE में अपने करियर के दौरान वेडर ने अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के साथ कई यादगार मुकाबले दिए जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया था। इस बीच साल 1998 में उन्होंने WWE छोड़कर न्यू जापान प्रो रैसलिंग और प्रो-रैसलिंग नोहा की ओर रूख कर लिया।

हालांकि साल 2006 में एक बार वेडर कंपनी में वापस आ गए लेकिन इसके बाद भी उनका कंपनी में आना जाना लगा रहा। अपने करियर के दौरान वेडर को कई चोटों का सामना करना पड़ा। 2 बार घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी ने उनके स्वास्थ्य पर काफी असर डाला। आखिरकार 18 जून 2018 को निमोनिया के चलते उनका निधन हो गया।

Quick Links