5 WWE लैजेंड्स जिन्होंने 2018 में दुनिया को अलविदा कह दिया

Enter caption

#निकोलाई वोलकॉफ (14 अक्टूबर 1947- 29 जुलाई 2018)

Enter caption

पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर निकोलाई वोलकॉफ ने साल 1967 में रैसलिंग में डेब्यू किया। डेब्यू करने के एक साल बाद ही निकोलाई वोलकॉफ WWE में शामिल हो गए लेकिन 3 साल बाद उन्होंने कंपनी छोड़ दी। हालांकि 3 साल के अंतराल के बाद वह एक बार फिर कंपनी में शामिल हुए।

WWE में अपने करियर के दौरान निकोलाई वोलकॉफ ने कई शानदार मुकाबले दिए। इसके अलावा साल 1985 में आयरन शेक के साथ टैग टीम टाइटल जीतना उनके करियर के सबसे यादगार पलों में से है। WWE में अपने करियर में निकोलाई वोलकॉफ कई बार कंपनी से अंदर बाहर होते रहे।

निकोलाई वोलकॉफ को डीहाइड्रेशन समेत कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थी जिसका इलाज वह अस्पताल में करा रहे थे लेकिन 29 जुलाई 2018 को उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया। उनके निधन से पूरा WWE यूनिवर्स दुखी था। निकोलाई वोलकॉफ को साल 2005 में WWE हॉल ऑफ फेमर में शामिल किया गया था।

Quick Links