Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रोमन रेंस हर दिन एक नए रिकॉर्ड को अपने नाम कर रहे हैं। नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अपने 1000 दिन पूरे कर लिए हैं। मॉडर्न एरा में ये कर पाना अभी तक किसी भी स्टार के लिए असंभव लग रहा था।रोमन रेंस ने 30 अगस्त 2020 को Payback में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इस चैंपियनशिप को जीतने के बाद से वो लगातार चैंपियन के रूप में नज़र आ रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि रोमन रेंस का ये चैंपियनशिप रन कई स्टार्स के सारे वर्ल्ड टाइटल रन्स के दिनों से भी ज्यादा लंबा है। इस लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं, उस 5 स्टार्स के बारे में जिनके सारे वर्ल्ड चैंपियनशिप रन के दिन रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन से कम हैं।5- WWE दिग्गज The Rock, Roman Reigns से पीछे हैं90s WWE@90sWWE24 years ago today, The Rock defeated Mankind to become WWF Champion for the first time 🏼 @TheRock216230424 years ago today, The Rock defeated Mankind to become WWF Champion for the first time 🙌🏼 @TheRock https://t.co/z6w3GGETPoद रॉक प्रो-रेसलिंग इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में एक हैं। उन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी अलग ही पहचान बनाई है। इस समय वो हॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हैं। वो कई बड़े फिल्मों का हिस्सा बने हैं। अगर WWE में उनके सारे वर्ल्ड चैंपियनशिप रन के दिनों की बात करें, तो वो रोमन रेंस से बहुत ज्यादा पीछे हैं।द रॉक ने अपने WWE करियर में आठ बार चैंपियनशिप जीती है। अगर इन सारी चैंपियनशिप के रन्स को मिला दिया जाए, तो वो करीब 378 दिनों के लिए चैंपियन रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि वो एक साल से कुछ दिन ज्यादा ही चैंपियन के रूप में नज़र आए हैं। वहीं, रोमन रेंस चैंपियन के रूप में 1000 दिनों से ज्यादा समय से काम कर रहे हैं। रोमन रेंस का एक टाइटल रन, द रॉक के सारे चैंपियनशिप रन से भी ज्यादा है।4- शॉन माइकल्सWrestling from 80s/90s@Wrestling80s90sOn This Day in Wrestling HIstory - Shawn Michaels defeated Bret Hart to become WWF Champion 25 years ago today at Survivor Series (11/9/97) #MontrealScrewjob653146On This Day in Wrestling HIstory - Shawn Michaels defeated Bret Hart to become WWF Champion 25 years ago today at Survivor Series (11/9/97) #MontrealScrewjobhttps://t.co/ca2tRXJTPKशॉन माइकल्स एक स्पेशल रेसलर थे। उन्हें WWE के इतिहास के सबसे अच्छे इन-रिंग वर्कर के रूप में जाना जाता है। उनकी रिंग के अंदर स्टोरीटेलिंग एबिलिटी को हर रेसलिंग फैन पसंद करता है। उनके जैसा कैरेक्टर वर्क बहुत कम स्टार्स के पास रहा है।द हार्टब्रेक किड अपने WWE करियर में तीन बार चैंपियन रहे हैं। अगर उनके इन तीनों चैंपियनशिप रन के दिनों को मिला दिया जाए, तो वो करीब 396 दिनों तक चैंपियन रहे हैं। इसके अलावा वो 28 दिनों के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी थे। अगर उसे भी मिला दिया जाए, तो वो 424 दिनों तक चैंपियन रहे हैं। उनके भी ये सारे चैंपियनशिप रन रोमन रेंस से बहुत पीछे हैं।3- द अंडरटेकरWWF Wrestling@WWFWrestling1World Champion of the day: The Undertaker - Began his first reign as champion at the Survivor Series on November 27, 1991. His reign lasted 6 days. #WWF #WWE #Wrestling #PaulBearer #Undertaker25637World Champion of the day: The Undertaker - Began his first reign as champion at the Survivor Series on November 27, 1991. His reign lasted 6 days. 🏆 #WWF #WWE #Wrestling #PaulBearer #Undertaker https://t.co/9slwVCU93Cद अंडरटेकर तीन दशकों तक WWE के साथ रहे हैं। 1990 में द अंडरटेकर ने WWE को ज्वाइन किया था। वो हाल के सालों में ही रिटायर भी हुए हैं। हालांकि, वो इसके बाद भी लाइव टीवी पर अपीयरेंस दे चुके हैं। द अंडरटेकर को उनकी WrestleMania स्ट्रीक के लिए जाना जाता है।तीन दशक तक WWE के साथ रहने के बाद भी द अंडरटेकर ने सिर्फ चार बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की है। अगर उनके इन टाइटल रन्स के दिनों को जोड़ भी दें, तो यह कुल 238 दिनों का है। द अंडरटेकर के सारे टाइटल रन, रोमन रेंस के एक ही टाइटल रन से बहुत ज्यादा पीछे है।2- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिनWrestling from 80s/90s@Wrestling80s90sGreatest time to be a wrestling fan 1998280Greatest time to be a wrestling fan 👋 https://t.co/YBYb8unqswस्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन प्रो-रेसलिंग के इतिहास के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। वो 90 के दशक में WWE के फेस स्टार के रूप में नज़र आ रहे थे। इसके अलावा उन्हीं की स्टोरीलाइन की वजह से ही WWE ने रेटिंग्स में WCW को मात दी थी। हालांकि, इसके बाद भी उनके टाइटल रन ज्यादा लंबे नहीं रहे हैं।अपने WWE करियर के दौरान स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने 6 बार WWE चैंपियनशिप जीती है। वो इसी बीच कुल 529 दिनों तक चैंपियन रहे हैं। एक चैंपियन के रूप में उनका पूरा समय रोमन रेंस के टाइटल रन से लगभग आधा है।1- रैंडी ऑर्टनWrestling Pics & Clips@WrestleClipsRandy Orton defeating Chris Benoit to become the youngest World Champion of all time 6124731Randy Orton defeating Chris Benoit to become the youngest World Champion of all time 🔥 https://t.co/FEnd9ARNohरैंडी ऑर्टन ने अपने WWE करियर में हर बड़े मुकाम को हासिल किया है। वो WWE में 20 चैंपियनशिप जीत चुके हैं। वहीं, वो 14 बार वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं। रैंडी ऑर्टन ने 10 बार WWE चैंपियनशिप जीती है। इसके अलावा वो चार बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहे हैं।WWE चैंपियन के रूप में वो 680 दिनों तक टाइटल अपने पास रखने में सफल रहे हैं। वहीं, अगर उनके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन के समय को काउंट करें, तो वो 135 दिनों तक चैंपियन रहे हैं। अपने WWE रन के दौरान वो कुल 815 दिनों तक चैंपियन रहे हैं। रैंडी ऑर्टन भी रोमन रेंस से काफी ज्यादा पीछे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।