5 WWE लैजेंड जिन्हें रिटायरमेंट छोड़कर एक मैच के लिए जरुर आना चाहिए

wwe-rumors-roman-reigns-the-rock-kept-away-wrestlemania-32-fans-boo-900x440-1493987812-800

WWE या प्रो-रैसलिंग सामान्य रुप से समय -समय पर पुरानी यादों के साथ खेलती रहती है ताकि फैंस को समय पर याद दिलाया जाय कि आखिर क्यों उन्हें इस प्रोडक्ट के साथ ट्यून करना चाहिए। शायद यह काफी कारगर चाल है, हमें लगता है कि फैंस को वापसे जाने से अच्छा है कि जो उनके पिछल कैरक्टर है वह उन्हें चिन्हित करके वापस प्रयोग करें, और इस स्थिति में उन्हें किसी स्टोरीलाइन या फिर किसी ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जैसे विंस मैकमैहन समय-समय पर प्रोग्रामिंग पर रिटायर हुए लैजेंड का वापस लाने में माहिर है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भले ही वह लेजेंड कम समय के लिए है, लेकिन वह फैस के लिए शानदार पल बनाने में सफल होते है। उदाहरण के रुप में आप देख सकते हैं कि हल्क होगन और रॉक, रिक फ्लेयर और शॉन माइकल्स, रॉक एंड सीना के साथ यही किया और हाल ही में गोल्डबर्ग और लैसनर के साथ किया गया। लेकिन फैंस की इच्छा कभी खत्म नहीं होती है वह हमेशा से एक आखिरी ंमैच, बस एक और मैच की उम्मीद करते रहते है, काश वह अपने पंसदीदा रैसलर का एक और मैच देख पाते। इसी को ध्यान में रखते हुए हम 5 WWE लेजेंड़ लेकर आए है जिन्हें निश्चित रुप से एक मैच के लिए वापस आना चाहिए।


द रॉक बनाम रोमन रेंस

रोमन रेंस और द रॉक के बीच काफी समानताएं है, दोनों चचेरे भाई हैं और सामोन फैमिली से आते हैं। एक माइक्रोफोन पर मास्टर एंटरटेनर है जबकि दूसरा किसी भी प्रोमो के साथ सेट हो जाता है। एक ने अपने करिजमा से फैंस का दिल जीता है तो दूसरे ने विंस मैकमैहन के सर्वनाश बक्से की जाँच के बावजूद उसको पकड़न नहीं सकता। अपने करियर में एक सही समय पर हील के रुप में बढ़ने के लिए किसी ने कदम बढ़ाए तो दूसरे ने बेबीफेस होने के बावजूद फैंस का गुस्सा कमाया। दोनों के टैलेंट को देखते हुए इनके बीच मैच की संभावना बन सकती है, और WWE को इस स्टोरीलाइन में ट्रिगर दबाकर रोमन को हील बनाने के लिए शुरुआत करनी चाहिए। दूसरी ओर द रॉक को माइक्रोफोन पर रोमन का सपोर्ट करने के बाद उनका सामना करना चाहिए, और जब फैमिली के सदस्यों के बीच फिउड होती है तो यह वाकई मार्केटबल होती है। डेनियल ब्रायन बनाम द मिज daniel-bryan-the-miz-fight-talking-smack-wwe-video-1493985925-800 क्या डेनियल ब्रायन और द मिज वास्तव में समान है। एक ने 'बिंगो हॉल' के अप्राकृतिक पीस के माध्यम से अपना रास्ता बना लिया और वास्तव में एक क्रांति से छेड़ दिया, और फैंस के साथ रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाई, तो दूसरे ने एक रियलिटी शो से उठकर स्पॉटलाइट में आकर अपना रास्ता बनाया। ब्रांड के विभाजित होने के बाद दोनों लगातार काम कर रहे है। मिज के माइक वर्क को देखते हुए उनमें कोई कमी नहीं नज़र आ रही है वहीं दूसरी ओर ब्रायन की रिंग में निपुणता दोनों के बीच एक मैच के लिए स्टोरीलाइन में मदद कर सकती है। विंस मैकमैहन को इस मैच को जरुर बुक करना चाहिए। सीएम पंक बनाम ट्रिपल एच cm-punk-vs-triple-h-2062795-1417071048-1493986007-800 सीएम पंक को कंपनी से गए हुए लगभग तीन साल से उपर हो गए लेकिन एरिना में फैंस का द्वारा उनके नाम का चैंट अभी भी किया जा रहा है। इसमें कोई शक नहीं है कि फैंस उन्हें वापस से देखना चाहते हैं। अगर वह WWE में वापस आते है तो हमें नहीं लगता है कि उनका स्वागत करने के लिए द किंग ऑफ किंग, द गेम यानी ट्रिपल एच से बेहतर कोई होगा। सीएम पंक के जाने के बाद उनकी खाली जगह को भरने का यह अच्छा उपाय है। शॉन माइकल्स बनाम एजे स्टाइल्स ajshawn-1493986078-800 हमें लगता है शायद ही इस मैच को सेल करने की जरुरत पड़े, क्योंकि WWE खुद इसके बैक अप पर काम कर रहा है। एक फैन के द्वारा बनाए गए पोस्टर को एजे ने सोशल मीडिया पर डाल दिया था, जिसके बाद इस मैच की संभावानाए और बढ़ गई और WWE ने भी इस हाइप का फायदा उठाते हुए इसका प्रचार किया। पिछले कुछ वर्षो में WWE का अपने लैजेंड को वापस लाने के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हिए शॉन माइकल्स और एजे स्टाइल्स के बीच बुक करने की आवश्यकता है और इस लिस्ट में उनके मैच होने की संभावना अधिक है। कर्ट एंगल बनाम समोआ जो 2843888057_6a88ed8460-1493986262-800 कर्ट एंगल के WWE प्रोग्रामिंग में वापस आने के बाद कई लोगों को उम्मीद है कि यह ओलंपिक नायक एक मैच में शामिल हो सकता है। तथ्य यह है कि वह अभी भी शानदार आकार में लग रहे है उनकी फिटनेस उन्हें एक मैच की इजाजत देता है। समोआ जो और कर्ट एंगल TNA के दिनों में कई बार एक दूसरे का सामना कर चुके है, दोनों ने ही शीर्ष पर रहते हुए काम किया है और हमें लगता है WWE पर उनके बीच एक मैच जरुर होना चाहिए। लेखक:आदित्य रंगराजन , अनुवादक: अंकित कुमार