Ad
क्या डेनियल ब्रायन और द मिज वास्तव में समान है। एक ने 'बिंगो हॉल' के अप्राकृतिक पीस के माध्यम से अपना रास्ता बना लिया और वास्तव में एक क्रांति से छेड़ दिया, और फैंस के साथ रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाई, तो दूसरे ने एक रियलिटी शो से उठकर स्पॉटलाइट में आकर अपना रास्ता बनाया। ब्रांड के विभाजित होने के बाद दोनों लगातार काम कर रहे है। मिज के माइक वर्क को देखते हुए उनमें कोई कमी नहीं नज़र आ रही है वहीं दूसरी ओर ब्रायन की रिंग में निपुणता दोनों के बीच एक मैच के लिए स्टोरीलाइन में मदद कर सकती है। विंस मैकमैहन को इस मैच को जरुर बुक करना चाहिए।
Edited by Staff Editor