5 WWE लैजेंड्स जिन्होंने युवा रैसलरों को बड़ा स्टार बनाने में मदद की

प्रोफेशनल रैसलिंग के बिजनेस में आपको एक बड़े नाम की जरुरत होती है जो काफी सफल हो और फैंस का चहेता हो। यह सुनने में थो़ड़ा सा अजीब लगता है कि इस प्रोफशन में एक दिग्गज को यंग टैलेंट को सफल बनाने के लिए साथ रखना पड़ता है और हारना पड़ता है, लेकिन यह भविष्य के स्टार को बनाने के लिए अच्छा आईडिया है। ऐसे कई स्टार आज है जिन्हें स्टार बनने में दिग्गजों ने मदद की, इसके लिए पूरा श्रेय WWE लैजेंड्स को जाता है, जिन्होंने उनकी मदद करने के लिए ऐसा रास्ता अपनाया। आज हम आपको ऐसे 5 WWE के दिग्गजों के बारें में बताएंगे जिन्होंने यंग टैलेंट को स्टार बनाने में मदद की।

शॉन माइकल्स ने जैरिको की मदद की

dc7ac-1501493608-800

क्रिस जैरिको ने यंग टैलेंट के साथ मिलकर अपना नाम मेन इवेंट प्लेयर के रुप में बनाया, साथ ही उन स्टार की मदद भी की, लेकिन क्रिस जैरिको को भी साल 2000 में इसका फायदा मिला था, जब उन्हें शान माइकल के साथ फिउड में मौका मिला। पहली बार 2003 में जब दोनों के बीच विवाद देखने को मिला, हालांकि जैरिको की यहां पर हार हुई, लेकिन उन्हें तो यहां किसी ओर चीज के लिए ही रखा गया था। साल 2008 में दोनों फिर एक दूसरे के सामने आए और इस बार जीत जैरिको की हुई, तब से लेकर जैरिको एक सिंगल्स स्टार के रुप में काम कर रहे हैं।

अंडरटेकर ने जैफ हार्डी की मदद की

61e0f-1501493550

यंग टैलेंट से हारने का मतलब यह नहीं है कि इससे हर बार फायदा हो। अंडरटेकर को कई यंग टैलेंट के साथ रखा गया था, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जैफ हार्डी के साथ मुकाबले की हुई। अडंरटेकर जब बिग इविल गीमिक में थे और साथ साथ ही WWE चैंपियन भी थे, तब उनका मुकाबला यंग जैफ हार्डी के साथ हुआ। आपको बता दें कि इस मैच में जैफ हार्डी की हार हुई, लेकिन आखिर में अंडरटेकर ने जैफ का हाथ का हाथ उठाकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस घटना ने जैफ के करियर को सफल बनाने में मदद की।

ट्रिपल एच ने बतिस्ता की मदद की

f4294-1501493516-800

साल 2000 में जब बतिस्ता को ट्रिपल एच के साथ रखा गया, लेकिन उसके बाद भी वह एक सामान्य वर्कर रहे। इसकी मुख्य वजह यह थी कि बतिस्ता की शरीर तो शानदार था, लेकिन उनकी माइक स्किल्स और तकनीक अच्छी नहीं थी। लेकिन इसके बाद वह रॉयल रबंल में जीत के बाद टाइमलाइन में आए, जिसके बाद एक बार फिर उन्हें ट्रिपल एच के साथ WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रखा गया और इस बार उनकी जीत हुई। इस जीत ने उन्हें वाकई स्टार बना दिया।

मिक फोली ने रैंडी ऑर्टन की मदद की

ltgfp-1437291589-800

हमारी लिस्ट में अगले यंग टैलेंट का नाम है रैंडी ऑर्टन और दिग्गज हैं मिक फोली। आपको बता दें कि ऑर्टन ने बतिस्ता से पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनयशिप जीत ली थी। मिक फोली और रैंडी ऑर्टन के बीच मुकाबले से रैंडी को काफी फायदा हुआ, उन्होंने फोली के खिलाफ चैंपियनशिप जीती और आज वह 13 बार वर्ल्ड टाइटल को अपने नाम कर चुके हैं।

द रॉक ने ब्रॉक लैसनर की मदद की

98bbc-1501493396-800

ब्रॉक लैसनर का WWE में पहला सफर पूरे रोस्टर पर एक बड़ी चीज के रुप में था, लैसनर ने किंग ऑफ रिंग टूर्नामेंट जीता, लेकिन असल में वह टाइमलाइन में तब आए जब उन्होंने WWE चैंपियनशिप के लिए द रॉक का मुकाबला किया। इस मैच में लैसनर ने रॉक को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया और एक स्टार के रुप में सामने आए। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार