शॉन माइकल्स ने जैरिको की मदद की
क्रिस जैरिको ने यंग टैलेंट के साथ मिलकर अपना नाम मेन इवेंट प्लेयर के रुप में बनाया, साथ ही उन स्टार की मदद भी की, लेकिन क्रिस जैरिको को भी साल 2000 में इसका फायदा मिला था, जब उन्हें शान माइकल के साथ फिउड में मौका मिला। पहली बार 2003 में जब दोनों के बीच विवाद देखने को मिला, हालांकि जैरिको की यहां पर हार हुई, लेकिन उन्हें तो यहां किसी ओर चीज के लिए ही रखा गया था। साल 2008 में दोनों फिर एक दूसरे के सामने आए और इस बार जीत जैरिको की हुई, तब से लेकर जैरिको एक सिंगल्स स्टार के रुप में काम कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor