अंडरटेकर ने जैफ हार्डी की मदद की
Ad
यंग टैलेंट से हारने का मतलब यह नहीं है कि इससे हर बार फायदा हो। अंडरटेकर को कई यंग टैलेंट के साथ रखा गया था, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जैफ हार्डी के साथ मुकाबले की हुई। अडंरटेकर जब बिग इविल गीमिक में थे और साथ साथ ही WWE चैंपियन भी थे, तब उनका मुकाबला यंग जैफ हार्डी के साथ हुआ। आपको बता दें कि इस मैच में जैफ हार्डी की हार हुई, लेकिन आखिर में अंडरटेकर ने जैफ का हाथ का हाथ उठाकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस घटना ने जैफ के करियर को सफल बनाने में मदद की।
Edited by Staff Editor