ट्रिपल एच ने बतिस्ता की मदद की
Ad
साल 2000 में जब बतिस्ता को ट्रिपल एच के साथ रखा गया, लेकिन उसके बाद भी वह एक सामान्य वर्कर रहे। इसकी मुख्य वजह यह थी कि बतिस्ता की शरीर तो शानदार था, लेकिन उनकी माइक स्किल्स और तकनीक अच्छी नहीं थी। लेकिन इसके बाद वह रॉयल रबंल में जीत के बाद टाइमलाइन में आए, जिसके बाद एक बार फिर उन्हें ट्रिपल एच के साथ WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रखा गया और इस बार उनकी जीत हुई। इस जीत ने उन्हें वाकई स्टार बना दिया।
Edited by Staff Editor