WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। पूरी दुनिया में WWE को देखा और पसंद किया जाता है। काफी दशकों से WWE ने टॉप रेसलिंग प्रमोशन के रूप में अपनी जगह बनाई हुई है। कई सारे सुपरस्टार्स को WWE द्वारा सफलता मिली हैं और वो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हुए हैं। WWE की वजह से फैंस को कई बड़े स्टार्स मिले।WWE में ढेरों स्टार्स काम कर चुके हैं लेकिन काफी कम ही अपना नाम बनाने में सफल रहे हैं। WWE सुपरस्टार्स टेलीविजन और असल जीवन में काफी अलग रहते हैं। अक्सर सुपरस्टार्स अपने निजी जीवन को WWE से दूर रखते हैं। WWE में हर एक सुपरस्टार अपने शादीशुदा जीवन के बारे में ज्यादा बातें नहीं करते हैं।ये भी पढ़ें;- 3 भारतीय सुपरस्टार्स जो पिछले 5 सालों में WWE के अंदर चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे हैं साथ ही टेलीविजन पर भी उनके निजी जीवन को नहीं दिखाया जाता है। WWE में कई सुपरस्टार्स है जो एक रिलेशनशिप को ज्यादा समय तक नहीं चला पाए और कई बार शादी कर चुके हैं। इस दौरान कुछ ऐसे भी दिग्गज स्टार्स है जो 3 या उससे ज्यादा बार शादी कर चुके हैं।5- WWE दिग्गज ब्रेट हार्ट: 3 बार View this post on Instagram A post shared by Bret (@brethitmanhart)ब्रेट हर्ट WWE इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने काफी ज्यादा नाम कमाया है और पूरी दुनिया में वो प्रसिद्ध है। ब्रेट ने असल में 3 बार शादी की है। 1982 में हार्ट ने पहली बार शादी की थी और इसके बाद वो काफी समय तक साथ रहे थे। खैर, 1998 में उन्होंने अलग होने का निर्णय लिया। View this post on Instagram A post shared by Bret (@brethitmanhart)ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना को मैच में बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था इसके बाद ब्रेट हार्ट ने 2004 में चिनजिआ रोटा के साथ शादी की लेकिन 2007 में उनका डिवोर्स हो गया। इसके बाद हार्ट ने 2010 में तीसरी और अंतिम बार स्टैफनी वाशिंगटन से शादी की। दोनों ही अभी भी साथ आए और वो सोशल मीडिया पर काफी जायदा एक्टिव दिखाई देते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।