एक WWE सुपरस्टार्स का रिंग में नाम कितना महत्वपूर्ण है यह शायद बताने की जरूरत है। रिंग नेम एक आम रैसलर्स को सुपरस्टार्स बनाने में मदद करता है। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, बेस्टन बुगर ऐसे सुपरस्टार्स के नाम है जिन्हें आप शायद कभी भूल नहीं पाएंगे। कई रैसलर्स ऐसे होते हैं जिन्हें रिंग में कई नाम मिल जाते हैं क्योंकि अपने करियर के दौरान वह कई प्रोफशनल रैसलिंग कंपनियों में काम कर चुके होते हैं। आज हम बात करेंगे WWE के उन 5 लैजेंड के बारे में जिनके पुराने रिंग नाम शायद आप नहीं जानते होंगे। जब आप इन लैजेंड के नाम जानेंगे तो शायद आप हैरान रह जाएंगे कि ये इन लैजेंड के नाम थे। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं WWE के 5 लैजेंड और उनके पुराने रिंग नाम पर।
बतिस्ता - लेविथन
WWE लैजेंड बतिस्ता का रैसलिंग करियर भले ही काफी छोटा रहा हो लेकिन इसमें भी उन्होंने अपार सफलता हासिल की। बतिस्ता रैसलमेनिया में कई बार मेन इवेंट का हिस्सा भी रहे हैं। इसके अलावा कई हॉलीवुड की फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं। लेकिन इस सारी सफलताओं के पहले जब बतिस्ता WWE में जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे तब सबसे पहले वह WWE की डेवलपमेंट टेरिटरी OVW में लेविथन के नाम से रैसलिंग करते थे।
ट्रिपल एच- टेरा राइजिंग
बेशक ट्रिपल एच आज रैसलिंग में लैजेंड हैं लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि द गेम के रूप में ट्रिपल एच कई खराब गीमिक का हिस्सा रहे हैं जिनमें से टेरा राइजिंग सबसे ज्यादा खराब रही है। ट्रिपल एच ने जब रैसलिंग की शुरूआत की तब वह टेरा राइजिंग के नाम से जाने जाते थे। इसके बाद WCW ने उनका नाम बदलकर जीन-पॉल लेवेस्क रख दिया। हालांकि इस नाम से भी ट्रिपल एच को कुछ खास फायदा नहीं हुआ।
क्रिस जैरिको- कोराज़ोन डी लियोन
क्रिस जैरिको आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। कई लोग जानते हैं कि WWE रिंग में आने से पहले ही वह दिग्गज रैसलर थे। जैरिको ने 1990 में अपने करियर की शुरूआत की। जैरिको ने सबसे ज्यादा समय मैक्सिको में बिताया वह कई छोटी-छोटी रैसलिंग कंपनियों में रैसल करते नज़र आए। जैरिको ने 1992 में मैक्सिको में रैसलिंग शुरू की जहां उन्हें कोराज़ोन डी लियोन के रूप में बदलने से पहले लियोन डी'ओरो के नाम से जाना जाता था।
जॉन सीना- द प्रोटोटाइप
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। WWE में उन्होंने जितनी सफलता हासिल की है शायद ही कोई उतनी सफलता हासिल कर सके। जॉन सीना बच्चों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। बात करें अगर उनके करियर के शुरूआती दिनों की तो सीना द प्रोटोटाइप कैरेक्टर के रूप में नज़र आते थे। लेकिन शुक्र है WWE ने मेन रोस्टर पर प्रोटोटाइप के रूप एंट्री नहीं कराई नहीं तो शायद आज हमें पूरी दुनिया के बच्चों की टी-शर्ट,कैप्स पर प्रोटोटाइप लिखा हुआ देखने को मिलता।
द अंडरटेकर- मीन मार्क कैलस
इसमें कोई शक नहीं है कि द अंडरटेकर, विंस मैकमैहन की सबसे महान क्रिएशन का नतीजा है। पिछले तीन दशक से WWE का हिस्सा रहे अंडरटेकर ने पूरी दुनिया में सबसे पॉपुलर सुपरस्टार है। लेकिन आप शायद यह जानकर हैरान होंगे कि अंडरटेकर जब WCW में थे तब उनका नाम मीन मार्क कैलस हुआ करता था। लेकिन शायद कुछ लोग ही ऐसे होंगे जो उनका ये नाम जानते होंगे। लेखक: सौरव महंती अनुवादक: अंकित कुमार