WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) को फिलहाल अपनी कंपनी का सबसे शक्तिशाली सुपर स्टार बना दिया है। रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 540 दिन से ज्यादा समय हो गया। रेंस रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ ऐतिहासिक विनर टेक ऑल मैच में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने के लिए उतरेंगे। हालांकि, WrestleMania 38 से पहले भी रोमन के लिए कई चुनौतियां आ सकती हैं।कई दिग्गजों और हॉल ऑफ फेमर्स ने रोमन रेंस के साथ फाइट करने की इच्छा व्यक्त की है। फिलहाल कंपनी ने रोमन को अपना चेहरा बना लिया है। यही कारण है कि किसी भी वर्तमान सुपरस्टार को उनके टाइटल के लिए खतरा नहीं माना जा रहा है। कंपनी लैसनर तथा जॉन सीना जैसे पार्ट-टाइमर्स को मेजर इवेंट्स में रोमन का विपक्षी बनाने पर मजबूर है।2022 की शुरुआत कंपनी के लिए अच्छी रही है और रोमन रेंस के लिए कई ड्रीम मैच कराए जा सकते हैं। सऊदी अरब में इवेंट्स और Summerslam को देखते हुए रोमन के खिलाफ एक तगड़े विपक्षी की जरूरत है।एक नजर डालते हैं उन 5 दिग्गजों पर जिनकी 2022 में वापसी कराई जानी चाहिए और उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ उतारा जाना चाहिए।#5 आठ बार के WWE चैंपियन द रॉकWWE on FOX@WWEonFOXWhich one is your dream match: @WWERomanReigns w/ @HeymanHustle vs. @JohnCena or vs. @TheRock? 🍿9:30 PM · Jun 30, 20216466683Which one is your dream match: @WWERomanReigns w/ @HeymanHustle vs. @JohnCena or vs. @TheRock? 🍿 https://t.co/hmlfFkjEeKलगभग दो साल से अधिक के समय से फैंस को द रॉक की WWE में वापसी का इंतजार है। इसके अलावा फैंस यह भी चाहते हैं कि रॉक अपनी वापसी पर रोमन रेंस के खिलाफ फाइट करें। यदि ऐसा होता है तो यह कंपनी के इतिहास के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक हो सकता है। द रॉक ऐसे सुपरस्टार हो सकते हैं जो अंततः रोमन रेंस के साम्राज्य को समाप्त करें।दूसरी ओर रोमन भी अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं। फिलहाल इस साल के Wrestlemania के लिए ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस के खिलाफ उतरना है। यदि कंपनी रोमन को साल के सबसे बड़े शो की दोनों रात में उतारने का प्लान बनाती है तभी यह मुमकिन होगा कि रॉक के खिलाफ मुकाबला कराया जा सके।