WWE फैंस को हमेशा ही बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की वापसी पसंद आती है। इससे शो का मजा बढ़ जाता है और सभी को सरप्राइज भी मिलता है। पिछले कई सालों में दिग्गजों ने अचानक से वापसी करते हुए WWE में सभी को चौंकाया है। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का रेसलमेनिया (WrestleMania 28) के बाद वापस आना खास था।He's won multiple championships, sold out arenas, and smashed box-office records ... and now @TheRock is the No. 1 reason to love America according to the newest edition of @people Magazine!⚡️ https://t.co/seG8Ejn1XE pic.twitter.com/zgMcWeWkMr— WWE (@WWE) June 16, 2021ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयाइसके अलावा ऐज की 2020 के Royal Rumble मैच में वापसी होना भी काफी यादगार पल था। प्रोफेशनल रेसलिंग में सुपरस्टार्स की खास तरीके से वापसी सभी का ध्यान खींचती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें रिंग में वापसी करनी चाहिए।(नोट: इस लिस्ट में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना जैसे स्टार्स का नाम शामिल नहीं है क्योंकि वो अभी पूरी तरह एक्शन से दूर नहीं हुए हैं।)5- WWE दिग्गज द डड्ली बॉयज़VIDEO: The Dudley Boyz return to WWE! http://t.co/AQl1pxBvcd pic.twitter.com/pyR9F0Hi5A— Deadspin (@Deadspin) August 25, 2015द डड्ली बॉयज को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्हें WWE और प्रोफेशनल रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी टैग टीम जोड़ियों में से एक माना जाता है। दोनों दिग्गजों ने मिलकर WWE में ढेरों टाइटल्स जीते हैं और कई यादगार मैच दिए हैं। उन्होंने एटीट्यूड एरा के समय शानदार काम किया था और 2015 में उनकी वापसी भी देखने को मिली थी। कुछ समय बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट WWE से खत्म हो गया।ये भी पढ़ें:- WWE से रिलीज किये जा चुके 5 सुपरस्टार्स जो वापसी करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत सकते हैंइसके बाद बबा रे डड्ली ने इंडिपेंडेंट सीन में काम किया जबकि डी-वॉन WWE में बैकस्टेज प्रोड्यूसर बन गए। इस समय WWE को अपने टैग टीम डिवीजन को मजबूत करने की जरूरत है। डड्ली बॉयज़ इस चीज़ में WWE की काफी मदद कर सकते हैं। वो मौजूदा समय में कई टैग टीमों के खिलाफ मैच लड़कर सभी का ध्यान खींच सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।