रैसलमेनिया 33 में अब दो हफ्तों से भी कम वक़्त बाकी है। प्रोफेशनल रैसलिंग का यह सबसे बड़ा इवेंट है और इसके लिए कंपनी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। पूरी दुनिया की नज़र की मेनिया के 33वें संस्करण पर है। इस साल टाइटल लाइन पर होंगे, इसी के साथ करियर भी लाइन पर है और इसके साथ कुछ सरप्राइज़ भी देखने को मिल सकते हैं। बात जब सरप्राइज़ की हो, तो निश्चित ही फैंस कुछ लैजेंड्री सुपरस्टार्स को वापसी करते हुए देखना चाहेंगे। क्या पता कोई WWE हॉल ऑफ फेमर नज़र आए ? यह तो वक़्त ही बताएगा की फ्लॉरिडा में फैंस के लिए क्या चुका है। सोचिए अगर एक से ज्यादा लैजेंड फ्लॉरिडा में लड़ते हुए नजर आए? सबसे पहले क्राउड़ का रीएक्शन देखने वाला होगा और दूसरा कुछ पुरानी दुश्मनी भी सामने आ सकती है। तो बिना किसी देरी के आइए नजर डालते है उन 5 लैजेंड्स पर जो इस साल रैसलमेनिया में लड़ते हुए नज़र आ सकते है।