WWE के अंदर रहते हुए लड़ने का सपना हर नया रैसलर देखता है। काफी सारे रैसलर्स होते हैं जो सफल नहीं हो पाते हैं। सिर्फ कुछ सुपरस्टार्स ही इस कंपनी में 10 सालों से ज्यादा तक काम कर पाए हैं और अब उनमें से कुछ को रिटायर भी होना पड़ेगा।
रैसलमेनिया 35 कुछ महीनों के अंदर होने वाला है और यहां पर हमें कुछ सुपरस्टार्स रिटायर होते हुए नजर आ सकते हैं।
इन सुपरस्टार्स को हारने वाले रैसलर के लिए काफी बड़ी बात होगी। आइए जानते है ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो अगले साल रैसलमेनिया 35 में रिटायर हो सकते हैं।
#5 मैट हार्डी
अगस्त महीने के बाद से ही फैंस ने मैट हार्डी को WWE के अंदर नहीं देखा है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार हार्डी को चोट लगने के कारण थोड़ी दिक्क़तें हो रही थीं।
उस समय मैट हार्डी और ब्रे वायट रॉ के टैग टीम चैंपियंस थे और अपनी चैंपियनशिप द बी टीम के खिलाफ हारने के बाद से ही दोनों रैसलर्स को WWE टेलीविज़न में नहीं देखा गया है।
पिछले कुछ महीनों से हार्डी बैकस्टेज में एक प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। हार्डी ने ये साफ़ कह दिया है कि वह रिंग में अपनी वापसी ज़रूर करेंगे ताकि वह एक बड़े इवेंट के साथ रिटायर हो जाएं।
अगर मैट हार्डी रिंग के अंदर एक और मैच लड़ने के लिए अपनी वापसी करते हैं तो उन्हें अपना आखिरी मैच रैसलमेनिया 35 में ही लड़ना चाहिए। यह एक बड़ा इवेंट है और इस कारण इन्हें इस इवेंट के अंदर रिटायर होना चाहिए।
अगर मैट हार्डी को उनके भाई जैफ हार्डी रिटायर करते हैं तो काफी अच्छा होगा। इन दोनों भाइयों ने पहले भी दुश्मनी की थी और इस बार भी इन दोनों की दुश्मनी हमें देखने को मिल सकती है।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#4 द बिग शो
द बिग शो काफी सालों से कंपनी के लिए काफी काम कर रहे हैं। पिछले साल वह कंपनी में ज्यादा नजर नहीं आए थे लेकिन अब वह शेमस और सिजेरो के साथ हैं। उन्होंने द बार को स्मैकडाउन टैग टीम चैम्पियनशिप जीतने में मदद भी की थी।
WWE ने इनकी वापसी शेमस और सिजेरो की मदद करवाने के लिए करवाई है और बिग शो खुद रिंग में एक भी मुकाबले नहीं लड़ रहे हैं।
काफी समय से बिग शो यह संकेत दे रहे हैं कि उनका मैच शाकिल ओ'नील के साथ हो सकता है और अगर यह मुकाबला रैसलमेनिया 35 में हो तो काफी अच्छा होगा। द बिग शो इनके खिलाफ रिटायर भी हो सकते हैं।
फैंस भी काफी लम्बे समय से इस बड़े मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं और खुद शाकिल ने यह कहा है कि वह द बिग शो के खिलाफ लड़ना पसंद करेंगे।
#3 कर्ट एंगल
कर्ट एंगल ने हाल ही में ड्रू मैकइन्टायर के खिलाफ रॉ के एक एपिसोड में अपना मैच हारा है। यह ड्रू मैकइन्टायर के करियर कि अब-तक की सबसे बड़ी जीत है। इस हार के बाद से ही कर्ट एंगल रिंग के अंदर नजर नहीं आए हैं।
काफी लोगो के अनुसार कर्ट की हार मैकइन्टायर को एक बड़ा रैसलर दिखाने के लिए हुई थी। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार खुद कर्ट ने ही विन्स मैकमैहन से इस मुकाबले को करवाने की मांग की थी और विन्स इसके लिए मान भी गए थे।
कर्ट एंगल आने वाले कुछ महीनों के बाद रिंग के अंदर अपनी वापसी कर सकते हैं। वह आकर मैकइन्टायर को एक और मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं और इसके बाद हमें इन दोनों का मैच रैसलमेनिया 35 में देखने को मिल सकता है।
इस मुकाबले में कर्ट हार कर रिटायर हो जाएंगे और वहीं मैकइन्टायर के लिए भी यह एक बड़ा मैच होगा।
#2 ट्रिपल एच
ट्रिपल एच अब कंपनी के अंदर काम नजर आने लगे हैं। पिछले कुछ सालों से WWE के ज्यादातर कामों को खुद संभालने लगे हैं और इस कारण उन्हें रैसलिंग करने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता है।
ट्रिपल एच ने कुछ महीनों पहले शॉन माइकल्स के साथ मिलकर द अंडरटेकर और केन के खिलाफ मैच लड़ा है और इस मुकाबले में इनकी जीत हुई थी।
ट्रिपल एच इस समय चोटिल हैं और इस कारण वह जल्द रिंग के अंदर लड़ते हुए नजर नहीं आने वाले हैं। ट्रिपल एच अब पहले के मुकाबले बदल चुके हैं और अब वह मुक़ाबलों से ज्यादा बैकस्टेज के कामों को संभालने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।
रैसलमेनिया हमेशा से ही ट्रिपल एच के लिए अच्छा इवेंट गया है। यहां इन्हें ज्यादा जीत तो नहीं मिली है लेकिन उन्होने मुकाबले हारकर अपने विरोधी को बढ़ा दिखाने का काम काफी अच्छी तरीके से किया है।
#1 द अंडरटेकर
द अंडरटेकर हमेशा से ही विन्स मैकमैहन के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होने इस कंपनी के लिए काफी कुछ किया है लेकिन अंडरटेकर भी अब बूढ़े होते जा रहे हैं और इन्हें जल्द से जल्द रिटायर होना पड़ेगा।
अंडरटेकर अब पहले के जैसे मुकाबले नहीं लड़ सकते हैं। पिछले कुछ सालों से वह पार्ट टाइम रैसलर की तरह ही रिंग के अंदर लड़ रहे हैं और अब ऐसा लग रहा है कि अंडरटेकर अगले साल रिटायर हो जाएंगे।
कुछ समय पहले यह अफवाहें भी आई थी कि टेकर रैसलमेनिया के अंदर ही रिटायर होने और अगले साल इन्हें हॉल ऑफ़ फेम में भी शामिल कर दिया जायेगा।
इस साल हमें जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर देखने को मिला था लेकिन यह मुकाबला काफी जल्दी खत्म हो गया था। अगले साल हमें एक बार फिर इन दोनों रैसलर्स के बीच मुकाबला दिख सकता है और शायद सीना ही टेकर को रिटायर करेंगे।
लेखक- फिलिपा मैरी अनुवादक- ईशान शर्मा