5 WWE लैजेंड्स जिन्हें हम WrestleMania 35 में एक आखिरी बार लड़ते देख सकते हैं

WWE के लिए साल 2018 बेहद रोमांचक रहा है और आने वाले रैसलमेनिया 35 को लेकर इसमें काफी बढ़ोतरी देखने मिल सकती है। रोमन रेंस को नए यूनिवर्सल चैंपियन बनाने को लेकर दर्शक और आलोचकों की मिली जुली राय रही है लेकिन WWE की टीम अपने निर्णय पर स्थिर रही है, इसलिए वे एक बार फिर रोमन रेंस को रैसलमेनिया में मजबूती से बुक कर सकते हैं।

इसके साथ साथ WWE रैसलिंग के सबसे बड़े मंच के लिए कई दिग्गज स्टार्स को भी बुक कर सकती है। इसमें हमे WWE के कई स्टार्स को एक आखिरी बार रिंग में लड़ते हुए देख सकते हैं। इसमें स्टिंग, स्टोन कोल्ड और हल्क होगन जैसे स्टार्स का नाम सबसे आगे है लेकिन उनके लौटकर मैच लड़ने की संभावना बेहद कम है।

लेकिन कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जो लौटकर रैसलमेनिया 35 में एक आखिरी मैच लड़ सकते हैं। यहां पर हम ऐसे ही 5 स्टार्स का जिक्र करेंगे।

#1 गोल्डबर्ग

सर्वाइवर सीरीज में वापसी करते हुए गोल्डबर्ग ने जिस अंदाज में ब्रॉक लैसनर को ढेर किया उससे सब हैरान रह गए। उसके बाद WWE ने जैसी उनकी बुकिंग की उससे उनके करियर को काफी फायदा हुआ। गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर और केविन ओवंस दोनों को बड़ी आसानी से धूल चटाई है और उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनके वापसी की गुंजाइश को नकारा नहीं जा सकता।

रॉयल रम्बल 2017 में द अंडरटेकर के खिलाफ आमने-सामने खड़े होने के बाद दोनों के रिटायर होने के पहले दर्शक एक आखिरी बार उन्हें लड़ते देखना पसंद करेंगे। इसलिए रैसलमेनिया 35 में गोल्डबर्ग की अच्छी बुकिंग की जा सकती है। रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनका शानदार मैच रहा था और उनसे एक बार फिर ऐसी ही उम्मीद होगी।

#2 कर्ट एंगल

अगर अफवाहों पर ध्यान दें तो कर्ट एंगल फुल-टाइम रैसलर के रूप में वापसी कर सकते हैं। अगर ये अफवाहें सच हुई तो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रैसलमेनिया 35 में शानदार ढंग से अपने करियर पर विराम लगाना चाहेंगे।

वहां सैथ रॉलिंस, डेनियल ब्रायन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, केविन ओवंस और फिन बैलर जैसे स्टार्स उनके लिए सबसे अच्छे विरोधी साबित हो सकते हैं। रैसलमेनिया 35 एंगल के लिए अपने शानदार करियर को खत्म करने का सबसे अच्छा मंच होगा।

#3 शॉन माइकल्स

शॉन माइकल्स का रैसलिंग करियर बेहद ही शानदार रहा है और उन्होंने रैसलिंग जगत के लिए जो किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। रैसलमेनिया 26 में द अंडरटेकर के हाथों हारने के बाद HBK अपने वादे पर खरे उतरे और अब तक रिंग में लड़ने नहीं आएं।

लेकिन इसमें जल्द ही बदलाव हो सकता है और खबरें है कि शॉन माइकल्स सऊदी अरब में होने वाले खास इवेंट के लिए वापस लौट सकते हैं। पिछले हफ्ते द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच हुई बहस के बाद हार्ट ब्रेक किड के वापसी की संभावना जताई जा रही हैं। अपने करियर में शॉन माइकल्स सब कुछ हासिल कर चुके हैं लेकिन रैसलमेनिया 35 में वो आखिरी बार ट्रिपल एच और द अंडरटेकर से लड़ने पहुंच सकते हैं।

#4 ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर ने अपने करियर के दौरान WWE में आतंक फैलाया है और उनका बिल्ड अप ऐसा है जैसे उन्हें कोई रोक नहीं सकता। समरस्लैम 2018 में द बिग डॉग के हाथों हारने के बावजूद ब्रॉक लैसनर की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई।

ब्रॉक लैसनर इस समय UFC फाइट की तैयारी में लगे हैं लेकिन उनकी WWE में वापसी हो सकती है। लैसनर की वजह से ढेरों दर्शक शो की ओर आकर्षित होते हैं। लैसनर जहां मेन इवेंट लड़ते हैं तो वहीं फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन या कर्ट एंगल जैसे विरोधी उनके लिए सबसे सही विकल्प होंगे।

#5 द रॉक

अगर कोई सुपरस्टार रैसलमेनिया 35 में अपने करिज़्मा से शो में चार चांद लगा सकता है तो वो हैं द रॉक। द रॉक की मौजूदगी शो में दर्शकों को अपनी ओर खींचती है और उनमें वो सभी खूबियां है जो एक मेन इवेंट स्टार में होनी चाहिए।

रैसलमेनिया 35 में रोमन रेंस के खिलाफ उनके यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर ढेरों अफवाहें है और इसे लेकर दर्शकों की मिली जुली राय सामने आ रही है। द रॉक की वापसी अपने आप मे बड़ी बात है और फिर रैसलमेनिया 35 के मंच पर उनकी मौजूदगी दर्शकों के रोमांच को सातवें आसमान पर ले जाएगी।

लेखक: रिमिका सैनी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी