#3 शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स का रैसलिंग करियर बेहद ही शानदार रहा है और उन्होंने रैसलिंग जगत के लिए जो किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। रैसलमेनिया 26 में द अंडरटेकर के हाथों हारने के बाद HBK अपने वादे पर खरे उतरे और अब तक रिंग में लड़ने नहीं आएं।
लेकिन इसमें जल्द ही बदलाव हो सकता है और खबरें है कि शॉन माइकल्स सऊदी अरब में होने वाले खास इवेंट के लिए वापस लौट सकते हैं। पिछले हफ्ते द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच हुई बहस के बाद हार्ट ब्रेक किड के वापसी की संभावना जताई जा रही हैं। अपने करियर में शॉन माइकल्स सब कुछ हासिल कर चुके हैं लेकिन रैसलमेनिया 35 में वो आखिरी बार ट्रिपल एच और द अंडरटेकर से लड़ने पहुंच सकते हैं।
Edited by Staff Editor