WWE 27 अप्रैल को सऊदी अरब के जेद्दाह में ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट का आयोजन करा रही है। इस इवेंट में 50 मैन ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच भी देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में डेनियल ब्रायन, कर्ट एंगल, क्रिस जैरिको, और बहुत सारे सुपरस्टार्स हिस्सा ले रहे हैं। WWE के इतिहास में यह पहली बार होगा कि WWE रंबल मुकाबले में 50 सुपरस्टार्स को एक साथ शामिल कर रहा है। इस मुकाबले को लेकर फैंस में काफी दिलचस्पी है। सभी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर इस मुकाबले में किसकी जीत होगी। इसी कड़ी में हम उन 5 लेजेंड्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल जीत सकते हैं लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इन लेजेंड्स ने कभी रॉयल रंबल मैच नहीं जीता है।
केन
द बिग रेड मशीन के नाम फेमस केन के पास एक रॉयल रंबल मुकाबले में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड है। केन ने एक रंबल मुकाबले में 11 रैसलर्स को एलिमिनेट किया है। पिछले 20 साल से केन कंपनी का अहम हिस्सा बने हुए हैं। लेकिन बावजूद इसके वह रंबल मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर सके हैं। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि केन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं।
कर्ट एंगल
4 बार के WWE चैंपियन, यूएस चैंपियन, 5 बार ग्रेंड स्लैम चैंपियन और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल अपने करियर में कभी रॉयल रंबल मैच नहीं जीत पाए हैं। साल 2006 में कंपनी छोड़ने वाले कर्ट ने पिछले साल WWE में वापसी की। कर्ट एंगल वर्तमान में रॉ के जनरल मैनेजर हैं कि लेकिन वह रोस्टर पर फिउड में एक्टिव हैं। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि कर्ट एंगल ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल कर सकते हैं।
बिग शो
46 साल के बिग शो की हालिया फोटो देखकर ऐसा लगता है कि वह इस समय सबसे अच्छे शेप में हैं। पिछले 6 महीने से रिंग एक्शन से दूर बिग शो ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच में नज़र आएंगे। अगर कंपनी चाहे तो बिग शो को बिग पुश देकर WWE में शानदार वापसी कर सकता है और ये बिग पुश बिग शो को तभी मिलेगा जब वह ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच जीतेंगे।
डेनियल ब्रायन
2014 में रिटायरमेंट के बाद फुल टाइमर रैसलर के रुप में वापसी करने वाले डेनियल ब्रायन वर्तमान समय में WWE के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार हैं। डेनियल साल 2009 से WWE के साथ हैं। डेनियल ने WWE चैंपियनशिप जीती है, वह रैसलमेनिया के मेन इवेंटर भी रहे हैं लेकिन वह अभी तक रॉयल रंबल मुकाबला जीतने में सफल नहीं रहे हैं। ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि डेनियल ब्रायन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल कर सभी को चौंकाने वाले हैं। खैर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वह इस मुकाबले में जीत के प्रबल दावेदार हैं।
क्रिस जैरिको
पिछले 19 साल से WWE का अहम हिस्सा रहे क्रिस जैरिको अपने करियर में रॉयल रंबल मैच जीतने में सफल नहीं रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि क्रिस जैरिको का नाम एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक अलग नाम है। वह बैंड फोज़ी के मुख्य सिंगर हैं। काफी समय बाद क्रिस जैरिको WWE में वापसी कर रहे हैं और 50 मैन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल का हिस्सा भी है। ऐसी संभावना है कि क्रिस जैरिको इस मुकाबले में जीत हासिल कर धमाकेदार वापसी करेंगे। लेखक: शिवेन सचदेवा, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव