Ad
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन कंपनी के सबसे मजबूत SOB हैं। इसका सबूत उन्होंने रैसलमेनिया 13 पर दिया जहाँ शार्पशूटर में लॉक होकर उनका खून बहने लगा, लेकिन उन्होंने हार मानने से मना कर दिया। उस रात सभी ने ऑस्टिन की दर्द सहने की क्षमता देखी और रातों-रात ऑस्टिन लोकप्रिय हो गए। विडंबना ये है कि हील बनने के साथ ही उनके स्तर में गिरावट शुरू हो गयी। किंग ऑफ द रिंग पे-पर-व्यू के पहले रॉ पर उन्होंने क्रिस जेरिको के क्रॉसफेस और वॉल्स ऑफ़ जेरिको पर टैप आउट कर दिया था। इसके बाद साल 2001 में अनफोरगिवेन पे-पर-व्यू पर उन्होंने कर्ट एंगल के एंगल लॉक पर टैप आउट किया।
Edited by Staff Editor