Ad
एक कारण जिसकी वजह से बच्चे जॉन सीना को पसंद करते हैं, वो है कि सीना कभी हार नहीं मानते। यही उनकी सबसे बड़ी बात है। चाहे चुनौती कितनी भी मुश्किल क्यों न हों, वे इससे उभरने का रास्ता ढूंढ ही लेते हैं। लेकिन ऐसे भी कई मौके हैं जब सीना को हार माननी पड़ी हो। स्मैकडाउन के मैच के दौरान क्रिस जेरिको के वाल्स ऑफ़ जेरिको में फंसकर जॉन सीना को टैप आउट करना पड़ा था। वहीँ दूसरी बार साल 2002 में उन्होंने स्मैकडाउन पर बेन्वा के खिलाफ क्रॉसफेस में फंसकर टैप आउट कर दिया था। पे-पर-व्यू पर उन्होंने केवल एक बार साल 2003 के नो मर्सी में कर्ट एंगल के एंगल लॉक में फंसकर टैप आउट किया था। लेखक: सीएम पंक, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor