Ad
अल्टीमेट वॉरियर, WWE की ऐसी पर्सनालिटी हैं जिन्हें लगभग हर कोई पसंद करता है। ऑन स्क्रीन पर्सनालिटी इतनी बेहतरीन थी कि वह उनकी रिंग के अंदर कमियों को ढक लेती थी। वे यहां इस लिस्ट में नंबर 2 इसीलिए हैं कि लैसनर को एक कभी न भूल पाने वाला मुकाबला लड़ने के लिए किसी बड़े रैसलर की जरूरत नहीं है। वे किसी भी मैच को बेहद ऊंचाई पर ले जा सकते हैं और अल्टीमेट वॉरियर की पर्सनालिटी इसमें खासी भूमिका निभाती।
Edited by Staff Editor