Ad
वॉरियर की तरह ही WWE इतिहास के सबसे महान रैसलर के पास भी दर्शकों को जोड़े रखने के लिए कई तरह के दांव पेचों की भरमार नहीं थी लेकिन फिर भी अपने सीमित मूव के दम पर ही उन्होंने वो किया जो बेहद कम रैसलर ही कर पाए हैं। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन खुद इस बात को मानते हैं कि उनके पास सीमित दांव पेंच ही थे। लैसनर बनाम ऑस्टिन मुकाबला उन ड्रीम मैचों में से एक है जो कि ज्यादातर फैंस के दिमाग में होंगे लेकिन दुःख कि बात यही है कि यह मैच कभी देखने को नहीं मिलने वाला। यह कुछ स्टिंग बनाम अंडरटेकर मुकाबले जैसा ही है।
2002 में जब ब्रॉक अपने शुरुआती दौर में थे, इन दोनों के बीच एक मुकाबला बनता हुआ दिखाई दिया लेकिन ऑस्टिन की नजर में इस मुकाबले का कोई मतलब नहीं था और इसलिए मुकाबले के साथ ही साथ कंपनी से भी कुछ महीनों के लिए अलग हो गए थे।
Ad
Ad
लेखक - जॉश कलसन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor