5 WWE दिग्गज के बच्चे जो Bron Breakker की तरह NXT 2.0 का हिस्सा बन सकते हैं

WWE दिग्गज गोल्डबर्ग के बेटे को हाल ही में टीवी पर देखा गया था
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग के बेटे को हाल ही में टीवी पर देखा गया था

#2. WWE हॉल ऑफ फेमर टीटो सैन्टाना की बेटी: जेनी सैन्टाना

Ad
Ad

टीटो सैन्टाना 1979 और 1998 के बीच WWE में थे। इस दौरान उन्होंने दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल और दो WWE टैग टीम चैंपियनशिप टाइटल को जीता था। 2004 में उन्बें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। फिलहाल टीटो ने तीन वर्षों से रेसलिंग से दूरी बनाई हुई है।उनकी बेटी जेनी ने पूर्व WWE सुपरस्टार किजर्नी के साथ ट्रेनिंग शुरू की थी और दिसंबर में एक इंडीपेंडेंट इवेंट में रेसलिंग की शुरुआत की। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करती रहीं, तो जेनी भविष्य में NXT 2.0 में शामिल हो सकती हैं।

#1 WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैंटिनो मैरेला की बेटी: बियांका केरेली

Ad

सैंटिनो मैरेला ने 2005 और 2016 के बीच WWE में लगभग 11 साल बिताए। इस दौरान उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल और WWE टैग टीम चैंपियनशिप टाइटल जीता। उनकी बेटी बियांका कैरेली भी वर्तमान में एक इंडिपेंडेंट रेसलर हैं। पिछले दो वर्षों में मैरेला की बेटी NWA और CCW हिस्सा रही हैं।

केरेली WWE सुपरस्टार बनना चाहती हैं जिसे लेकर 2019 में कंपनी ने उन्हें SummerSlam के दौरान टोरंटो में एक ट्राउटआउट के लिए बुलाया था। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर के अनुसार, कंपनी ने कई प्रतिभाओं को ऑफर लेटर दिया है। अगर कैरेली चुनी गई तो जल्द ही वह NXT 2.0 में शामिल हो सकती हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications