ऐज
ऐज 20वी सदी के WWE प्रीमियर सुपरस्टार्स में एक हैं। 44 साल के ऐज ने अपने 15 साल के करियर में WWE चैंपियन के तौर पर 4 बार बनाए हैं। द रेटेड-आर सुपरस्टार को WWE में 139 दिनों का टाइटल संभालना पड़ा है, लेकिन फिर भी ये जिंदर महल के शासनकाल से 31 दिन कम है। हालांकि वो अभी भी WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से गिने जाते हैं और वो काफी समय तक रहते अगर उन्हें गर्दन में इंजरी ना आती।
Edited by Staff Editor