बतिस्ता
WWE के साथ बतिस्ता (एनिमल) ने काफी सक्सेसफुल कार्यकाल का लुत्फ उठाया है, इससे पहले वो कई साल बाद कंपनी में दो साल पहले ही वापस आए थे। बतिस्ता को काफी पुश मिलने के बावजूद, वो ज्यादा समय तक कंपनी के चहरे के तौर पर WWE चैंपियन में नहीं रहे। WWE में उनका टाइटल रन 37 और 38 दिनों में खत्म हो गया। WWE से बाहर रहकर बतिस्ता अपनी लाइफ काफी एंजॉय कर रहे हैं और फिलहाल गैलेक्सी के मार्वल फ्रेंचाइजी गार्जियंस का हिस्सा हैं। एनिमल से तुलना के तौर पर जिंदर महल 5 बार चैंपियन रह चुके हैं।
Edited by Staff Editor