रिक फ्लेयर
Ad
"The Nature Boy" रिक फ्लेयर को उनके फैंस बूट्स के साथ लड़ने की महानता के रूप में जानते हैं। फ्लेयर 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। लेकिन वो सिर्फ 2 बार WWE चैंपियन बन पाए। WWE के हॉल ऑफ फेमर 118 दिनों तक WWE चैंपियशिप संभाल चुके हैं। चैंपियन के रूप में उन्हें ज्यादा सक्सेफुल स्टिंट नहीं मिले, इसलिए शासनकाल में उनकी जगब कम रही। हालांकि अगर काबिलियत के तौर पर रैसलिंग में जिंदर महल और फ्लेयर की तुलना की जाए, तो WWE चैंपियन में पूर्व सुपरस्टार को द लेजेंड स्टिंट से ज्यादा स्टिंट मिले हैं।
Edited by Staff Editor