WWE एक सब्जेक्टिव आर्ट फॉर्म हैं इसमें फैंस के सामने कुछ चीज़े अच्छी होती हैं तो कुछ खराब, लेकिन 2017 के इन 12 महीने में कुछ चीज़ें ऐसी हुई, जिसने कई सारे फैंस को निराश किया। आइये नजर डालते हैं उन 5 बड़ीं निराशाजनक बातों पर, जिसमें 2017 द्वारा WWE यूनिवर्स को प्राप्त हुई हैं।
1. कर्ट एंगल बिग रिवील
कर्ट एंगल कुछ हफ्तों से किसी बात को लेकर काफी परेशान थे। शायद उनका कोई सिक्रेट था, जो वो छुपाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन कर्ट एंगल का सिक्रेट आखिरकार सामने आ गया, कि वो जेसन के रियल फादर हैं। वहीं कई फैंस काफी निराश हुए क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उनका सिक्रेट शायद डिक्सी कार्टर हैं। वहीं इस प्रोग्राम में काफी सारी सकसेस देखनी बाकी है। 2. द पॉवर ऑफ लव दरअसल ऐसा लगता है कि कई कंपनियों में एक अच्छे स्तर पर आने के बाद भी वही लोग एक सकसेसफुल गिमिक में सफल नहीं हो पाते। CFO'S ने माइक और मारिया कैनलिस के थीम सॉन्ग के पॉवर ऑफ लव के बेस्ट मोमेंट को कैप्चर करने की कोशिश की थी, लेकिन एक कपल के रूप में उन्हें कम समर्थन देखने को मिला। मनी इन द बैंक में जब दोनों आए थे तो उनका डेब्यू काफी प्रभावशाली था। लेकिन मेन रोस्टर में कई हार हासिल करने के बाद स्पष्ट हो गया था कि माइक कैनेलिस दोनों ही नीचे स्थर पर आ गए। 3. आप उन्हें टीच नहीं कर सकते बिग कैस और एंजो अमोर अलग हुए थे, तो साफ तौर पर लग रहा था कि कोलिन कैसेडी को सिंगल्स स्टार के तौर पर एक बेहतर हिट जरूर मिलेगा। समरस्लैम में उनका मुकाबला बिग शो के साथ था, जहां शार्क केज पर एंजो को हार का सामना करना पड़ा और 7 फुट के सुपरस्टार ने जीत हासिल की। लेकिन इतिहास के मुताबिक, बिग कास के साथ समरस्लैम के बाद काफी कुछ बुरा हुआ, यहां तक की उनका छोटा सा दोस्त उनसे अलग हो गया। हालांकि देखते हैं कि 2018 में बिग कास की वापसी होती है या नहीं, क्योंकि बिग कास के पास बहुत सी चीजे हैं जो वो हासिल करना चाहते हैं लेकिन WWE अगर उन्हें उनकी इंजरी के बाद वापस लेकर आया तो। 4.बड़े स्टार का बाहर होना द रिवाइवल टैग टीम NXT में सबसे बेहतरीन टीम थी और हर कोई दूसरी बार रहे NXT टैग टीम चैंपियंस को "नो फ्लिप, जस्ट फ्लिप" करते हुए रॉ में देखना चाहते हैं। लेकिन डेब्यू करने के बाद, शिंस्के नाकामुरा द्वारा डैश वाइल्डर को जॉ में इंजरी आ गई। इसके बाद द रिवाइवल को बाहर होना पड़ा और NXT का ब्रैंड शिंस्के नाकामुरा को हासिल हुआ। वहीं इंजरी के बाद उनकी वापसी हुई, जिनके साथ-साथ स्कॉट डॉसन ने एंट्री की। वहीं एक दूसरे की मदद करने में दोनों भी कम प्रभावी रहे और द रिवाइवल को कोई भी फेवर नहीं मिल पाया। बहरहाल अब दोनों ही लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वहीं उम्मीद करते है कि 2018 उनके लिए जरूर कुछ अच्छा लेकर आएगा। लेकिन 2017 द रिवाइवल के लिए वाकइ में बहुत ही बेकार था। 5. विमेंस रेवोल्यूशन की शुरुआत WWE के लिए लिस्ट में शामिल ये सभी चीजें कुछ अच्छा लेकर नहीं आए हैं, लेकिन कई लोगों को इसकी उम्मीद थी, जिस पर ये सुपरस्टार्स खरे नहीं उतरे। NXT से बाहर होने वाली पहली महिला एम्मा थी, जिन्होंने फिर अपना अलग रास्ता पकड़ा। लेकिन NXT में जो पद उन्हें दिया गया था वो उसमें ठीक तरह से किरदार नहीं निभा पाईं। WWE's डेवलप्मेंट टेरीटरी का हिस्सा होने के बाद एम्मा को टूर्नामेंट के फाइनल्स में पहली बार NXT चैंपियनशिप हासिल करने का मौका दिया गया था। इसके बाद पेज से उन्हें हार मिली और फिर भी मेन रोस्टर में प्रभावित करने के लिए वो उसमें अपने आपको बेहतर साबित करने के लिए शामिल रहीं। इन सभी के बाद लगता है कि WWE पहली ऑस्ट्रेलियन विमेंस सुपरस्टार के लिए कुछ अच्छा लेकर आएगी। लेकिन इंडी सर्किट में अपने करियर के लिए वो आशा करती हैं कुछ शानदार हो। लेखक- एल आरूण वार्बल, अनुवादक-मोहिनी भदौरिया