दरअसल ऐसा लगता है कि कई कंपनियों में एक अच्छे स्तर पर आने के बाद भी वही लोग एक सकसेसफुल गिमिक में सफल नहीं हो पाते। CFO'S ने माइक और मारिया कैनलिस के थीम सॉन्ग के पॉवर ऑफ लव के बेस्ट मोमेंट को कैप्चर करने की कोशिश की थी, लेकिन एक कपल के रूप में उन्हें कम समर्थन देखने को मिला। मनी इन द बैंक में जब दोनों आए थे तो उनका डेब्यू काफी प्रभावशाली था। लेकिन मेन रोस्टर में कई हार हासिल करने के बाद स्पष्ट हो गया था कि माइक कैनेलिस दोनों ही नीचे स्थर पर आ गए।
Edited by Staff Editor