WWE के लिए लिस्ट में शामिल ये सभी चीजें कुछ अच्छा लेकर नहीं आए हैं, लेकिन कई लोगों को इसकी उम्मीद थी, जिस पर ये सुपरस्टार्स खरे नहीं उतरे। NXT से बाहर होने वाली पहली महिला एम्मा थी, जिन्होंने फिर अपना अलग रास्ता पकड़ा। लेकिन NXT में जो पद उन्हें दिया गया था वो उसमें ठीक तरह से किरदार नहीं निभा पाईं। WWE's डेवलप्मेंट टेरीटरी का हिस्सा होने के बाद एम्मा को टूर्नामेंट के फाइनल्स में पहली बार NXT चैंपियनशिप हासिल करने का मौका दिया गया था। इसके बाद पेज से उन्हें हार मिली और फिर भी मेन रोस्टर में प्रभावित करने के लिए वो उसमें अपने आपको बेहतर साबित करने के लिए शामिल रहीं। इन सभी के बाद लगता है कि WWE पहली ऑस्ट्रेलियन विमेंस सुपरस्टार के लिए कुछ अच्छा लेकर आएगी। लेकिन इंडी सर्किट में अपने करियर के लिए वो आशा करती हैं कुछ शानदार हो। लेखक- एल आरूण वार्बल, अनुवादक-मोहिनी भदौरिया