वैसे तो ये सुनने में अजीब लगेगा, लेकिन ऐसा कई बार होता है जब आपके फेवरेट रैसलर आपकी फेवरेट कम्पनी छोड़कर कहीं और ट्राई करते हैं। ऐसा नहीं है कि उन्हें इससे कोई परेशानी होती है, अलबत्ता एक कॉम्बैट सिचुएशन उनको एक अलग ही अनुभव कराती है। यहीं कारण है कि रॉंडा राउसी रैसलमेनिया पर एक गेस्ट अपीयरेंस करती है, तो वहीं ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैशली और सी.एम. पंक MMA में अपनी किस्मत आजमाते हैं। हम तो ये सोचते है कि अगर पिछले दौर में MMA भी WWE जितना फेमस होता, तो रैसलर्स किसे चुनते? आज आपको मिलवाते हैं उन 5 रैसलर्स से जो लगभग लगभग MMA चले ही गए थे:
#1 द अंडरटेकर
चौकिए मत, क्योंकि ये सच है। अंडरटेकर एक लैजेंड हैं और उनके मूव्स भी कुछ ऐसे ही हैं। एक प्वाइंट के मुताबिक, टेकर के मूव्स की इंस्पिरेशन MMA ही है। एक तरफ जहां उनका हेल्स गेट मूव गोगोपलाता का एक एडवांस्ड या रिफाइंड रूप है, या और सही शब्दों में कहूँ तो ये ब्राज़ीलियन जिउ-जिस्तु का सॉफिस्टिकेटेड रूप है। ब्रॉक लैसनर कि एक फाइट के दौरान जब मशहूर MMA जर्नलिस्ट एरियल हेल्वानी ने उनसे गुफ़्तगू की तो उन्होंने कहा कि अगर MMA उनके दौर में इतना मशहूर होता जितना वो आज है तो शायद वो MMA ही जाते। सोचिए अगर ऐसा होता तो हमें कभी भी इस लैजेंड के स्किल्स को देखने का मौका नहीं मिलता। #2 स्टोन कोल्ड स्टोन कोल्ड ने हमेशा ही ये कहा है कि उन्हें MMA की फाइट्स ज़्यादा पसंद आती हैं। जिस तरह का उनका पर्सोना है, और जैसा किरदार उन्होंने टीवी पर किया है, उससे उनके लिए MMA के दरवाजे हमेशा ही खुले हुए हैं। हाल में ही वो एरियल हेल्वानी के शो पर इस बात की तस्दीक भी कर चुके है कि अगर उन्हें WWE में एक मैच खेलना पड़े, तो उसके लिए उन्हें बिल्कुल MMA जैसी ट्रेनिंग करनी पड़ेगी। ये कमाल बात है क्योंकि इनके जैसे रैसलर ने हमेशा ही रिंग और ऑफ-रिंग अपना जलवा बिखेरा है। हम सब जानते हैं कि अपनी गर्दन में हुई तकलीफ़ कि वजह से स्टोन कोल्ड नहीं लड़ सकते, लेकिन एक दिन अगर वो लड़ें तो मज़ा आ जाएगा। #3 कर्ट एंगल कर्ट एक जबरदस्त WWE रैसलर है। उनका करिज़्मा ऐसा है कि उन्होंने कई साल कंपनी के साथ काम करने के बाद जब TNA में कदम रखा, तब भी उन्हें बहुत सम्मान मिला। इस दौरान वो कई बार अलग अलग कारणों से चर्चा में रहे, और जब उन्होंने WWE में वापसी की तब भी उनके फैंस के प्यार में कोई कमी नहीं आई थी। उनके अलावा भी कई ओलंपियन इस वक़्त UFC के चैंपियन है, हालांकि उन्होंने ओलंपिक्स में कोई मेडल नहीं जीता है। डेनियल कर्मिर लाइट वेट चैंपियन है तो वहीं योएल रेमोरिओ मिडिलवेट चैंपियन है। डाना व्हाइट के मुताबिक मेडिकल टेस्ट ना पास करने की वजह से कर्ट UFC का हिस्सा नहीं बन सके थे, लेकिन कर्ट के मुताबिक उन्हें वो कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया, जिसकी उन्हें उम्मीद थी, और इस वजह से उन्होंने UFC ज्वाइन नहीं किया। #4 डेनियल ब्रायन डेनियल ब्रायन ने तब MMA और UFC की तरफ कदम बढ़ाए जब WWE डॉक्टर्स ने उन्हें रिंग में कम्पीट करने से मना कर दिया था। उस दौरान वो जॉन क्राउच के साथ जिउ-जितसु में ब्लू बेल्ट तक पहुँच गए थे। खुद UFC लाइटवेट चैंपियन बेन्सन हेंडरसन उनके मुरीद हो गए थे। वो ये कहते हैं कि डेनियल जैसा डेडिकेटेड परफ़ॉर्मर उन्होंने नही देखा। वो अपने काम को इतनी शिद्दत से करते हैं कि कोई भी उनका मुरीद हो जाए। वो एक जबरदस्त MMA करियर के मालिक होते अगर उन्होंने स्मैकडाउन में वापसी नहीं की होती। आप क्या सोचते हैं? #5 द रॉक रॉक उन चुनिंदा नामों में से है जिन्होंने अपने काम से सबको प्रभावित किया है, लेकिन बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि एक वक्त जब उनकी फिल्में फ्लॉप चल रही थी, तब उन्होंने MMA में जाने की सोची थी। उनके एक पुराने साक्षात्कार के मुताबिक वो इस ऑक्टागन में आने ही वाले थे, इसके लिए ट्रेनिंग करने ही वाले थे कि तभी उनकी फिल्म चल पड़ी और उन्होंने अपना इरादा बदल लिया। सोचिए क्या होता अगर ऐसा हो जाता तो? WWE का पीपल्स चैंप MMA में एक नए तरीके की रैसलिंग कर रहा होता और यहाँ भी खुद का नाम बनाता। लेखक: आदित्य रंगराजन,अनुवादक: अमित शुक्ला