डेनियल ब्रायन ने तब MMA और UFC की तरफ कदम बढ़ाए जब WWE डॉक्टर्स ने उन्हें रिंग में कम्पीट करने से मना कर दिया था। उस दौरान वो जॉन क्राउच के साथ जिउ-जितसु में ब्लू बेल्ट तक पहुँच गए थे। खुद UFC लाइटवेट चैंपियन बेन्सन हेंडरसन उनके मुरीद हो गए थे। वो ये कहते हैं कि डेनियल जैसा डेडिकेटेड परफ़ॉर्मर उन्होंने नही देखा। वो अपने काम को इतनी शिद्दत से करते हैं कि कोई भी उनका मुरीद हो जाए। वो एक जबरदस्त MMA करियर के मालिक होते अगर उन्होंने स्मैकडाउन में वापसी नहीं की होती। आप क्या सोचते हैं?
Edited by Staff Editor