#2 केविन ओवंस और सैमी जेन नियमानुसार नहीं चले
आप चाहे कुछ भी कहें लेकिन 2017 केविन ओवंस का साल रहा है जिसमें उन्होंने जीतने और हारने का संतुलन बनाया हुआ है। 7 नवम्बर के स्मैकडाउन पर मैच ये निर्धारित था कि सैमी जेन कोफी किंग्स्टन से हार जाएंगे, जिसके बाद ओवंस किंग्स्टन की धुनाई करेंगे और बाकी के न्यू डे मेंबर्स आकर उन्हें बचाएंगे। यहां तक सबकुछ कहानी के आधार पर चला, लेकिन जैसे ही बाकी के न्यू डे मेंबर्स बाहर आए, और उन्हें जेन और ओवंस पर अटैक करना चाहा, ये दोनों उनसे लड़ने की बजाय बैकस्टेज चले गए। इस सब की वजह से उन्हें यूके टूर से वापस भेज दिया गया, और एक समय पर ये लगा कि वो WWE को अलविदा कह देंगे, लेकिन वो इस समय स्मैकडाउन के सबसे अच्छे हील हैं।
Edited by Staff Editor