#3 ड्रू मैकइंटाइर की एकाएक इंजरी
NXT के वॉरगेम्स ने लोगों को कुछ इस तरह हतप्रभ कर दिया था कि जब सर्वाइवर सीरीज का अंत एकदम अजीब सा हुआ तो फैंस ने 'वॉरगेम्स बेहतर था' की आवाज़ लगानी शुरू कर दी थी। इस मैच और शो में सबकुछ ज़बरदस्त था, फिर चाहे वो NXT चैंपियनशिप के लिए हुआ मैच ही क्यों ना हो। इस मैच का अंत थोड़ा विस्मयकारी था क्योंकि किसी ने भी मैकइंटायर की चोट का अनुमान नहीं लगाया था, और इस वजह से ही मैच के दौरान उसका रुख बदला गया। अब जब वो बाहर हैं, तो कंपनी रैसलमेनिया तक उनकी वापसी की उम्मीद कर रही है, लेकिन साथ ही तबतक उनके प्रतिद्वंद्वी के हील रूप का आप आनंद उठाइए।
Edited by Staff Editor