#4 बिग कैस के घुटने में लगी चोट
Ad
बिग कैस में एक बडे स्टार वाली सारी खूबियां हैं, और अगर रॉ पर 24 अगस्त वाले स्ट्रीट फाइट में उन्हें चोट ना लगी होती तो वो सर्वाइवर सीरीज टीम का हिस्सा ज़रूर होते। उस मैच के दौरान वो जैसे ही रिंग से बाहर आए,उनकी ACL में चोट आ गई, और मैच को जीतने वाले कैस उसे हार गए। इसकी वजह से एन्जो अमोरे को फायदा मिला क्योंकि वो 205 लाइव को आगे बढ़ाने वाले इकलौते स्टार बन गए और उनका करियर चल पड़ा।WWE ये आशा करती है कि कैस रैसलमेनिया 34 तक वापसी ज़रूर कर लेंगे।
Edited by Staff Editor