#5 फिन बैलर VS एजे स्टाइल्स
Ad
फिन बैलर और एजे स्टाइल्स वाला मैच बहुत ही ज़बरदस्त था जहां इन दोनों ने कुछ बेहतरीन मूव्स करे। इनका मैच अप्रत्याशित था और लॉकर रूम में मेनिन्जाइटिस बीमारी की वजह से TLC पर कई मुकाबलों के समीकरण बदल दिए और उसकी वजह से ये मैच हमारे सामने आया। मैच के अंत में किया गया फिन और स्टाइल्स का वो साइन कुछ लोगों को नाराज़ कर गया। स्टाइल्स ने इसपर बाद में टिप्पणी भी दी कि ये उस पल में हुआ निर्णय था और इसमें उनके बॉस विंस की कोई भूमिका नहीं थी। अब जैसे इस मोमेंट को ही देखिए जहां ब्रॉन क्रूज़ का माथा चूमते हैं, ये स्क्रिप्टेड नहीं लगता। लेखक: शौर्य विनीत, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor