WWE के इतिहास में हमें कई दिल दहला देने वाले और खतरनाक पल देखने को मिले हैं। WWE ने कई बार ऐसे मुकाबले दिखाए, जिसमें एक रैसलर ने दूसरे रैसलर की जान ले ली। जो देखने में असली मालूम पड़ता है, लेकिन वास्तविकता कुछ ओर ही है। WWE पूरी तरह से स्क्रिप्टेड रैसलिंग शाे है। जिसमें रैसलर को क्या करना है, किस मुकाबले में कौन सा रैसलर जीतेगा, कब क्या होगा ? यह पहले ही निर्धारित कर लिया जाता है।
इस बात से स्पष्ट पता लगता है कि WWE द्वारा तय किए गए मुकाबले का रिजल्ट क्या होगा, यह पहले से WWE में काम करने वाले लोगों को पता होता है। लेकिन WWE के इतिहास में ऐसे भी कुछ मुकाबले हैं, जिनका रिजल्ट उस मैच में रैसलिंग करने वाले रैसलर के वास्तविक जीवन में होने वाली घटनाओं के कारण बदला गया। आइए जान लेते हैं उन पांच मुकाबलों के बारे में।
#5 स्टीव ऑस्टिन का 'किंग ऑफ द रिंग' बनना
WWE द्वारा पहले एक टूर्नामेंट 'किंग ऑफ द रिंग' चलाया जाता था, जिसे कई बड़े रैसलर्स ने जीता। सामान्यत: WWE सिर्फ उन्हीं रैसलर्स को यह टूर्नामेंट में जीत दिलाती थी, जिन्हें वह पुश देना चाहती हो।
1996 के दौरान ट्रिपल एच इतने बड़े रैसलर नहीं थे, जितने कि वह आज हैं। और WWE 1996 का 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट का विनर ट्रिपल एच को बनाना चाहती थी और आगामी महीनों में उन्हें काफी अच्छा पुश मिलने वाला था। लेकिन उस समय हुए MSG लाइव इवेंट के दौरान एक बड़ी घटना में ट्रिपल एच समेत स्कॉट हॉल और केविन नाश का नाम सामने आया। जिसमें ट्रिपल एच ने उस घटना का ब्लैम अपने ऊपर ले लिया । जिसके बाद WWE ने ट्रिपल एच के स्थान पर स्टीव ऑस्टिन को 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट में जीत दिलायी।
Get WWE News in Hindi Here
#4 चावो गुरेरो का जेबीएल को हराना
चावो गुरेरो WWE के ऑल टाइम फेवरेट रैसलर एडी गुरेरो के भतीजे है। यही कारण है कि WWE द्वारा चावो गुरेरो को काफी अच्छा पुश दिया गया। 2005 में एडी गुरेरो की मृत्यु होने के बाद उनकी याद में एक विशेष स्मैकडाउन एपिसोड का आयोजन किया गया। इस एपिसोड में चावो गुरेरो का मुकाबला एडी गुरेरो के अच्छे दोस्त जेबीएल के साथ रखा गया ।
जेबीएल उस समय एक बहुत बड़े रैसलर बन चुके थे लेकिन इसके बावजूद WWE ने उन्हें चावो गुरेरो से हरवाना ठीक समझा। जो सिर्फ और सिर्फ एडी गुरेरो की फैमिली के लिए किया गया।
#3 ब्रेट हार्ट का शॉन माइकल से हारना
ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल के बीच मुकाबला WWE में हुए कुछ बेस्ट मुकाबलों में से एक है। दोनों ही रैसलर एक दूसरे को जितना ऑनस्क्रीन स्टोरी लाइन में नापसंद करते थे, उतना ही वास्तविकता में इन दोनों के बीच मतभेद थे।
उस समय ब्रेट हार्ट WWF छोड़ना चाहते थे और वे WCW कंपनी में जाना चाहते थे। WWE सभी को यह स्टोरीलाइन दिखाना चाहती थी कि इस मुकाबले में ब्रेट हार्ट की जीत होगी और अगले मंडे नाइट रॉ वह अपनी टाइटल छोड़कर दूसरी कंपनी में चले जाएंगे। लेकिन उस समय WWF के मालिक विंस मैकमैहन नहीं चाहते थें कि ब्रेट हार्ट कम्पनी छोड़े इस कारण से उन्होंने इस मुकाबले की स्टोरी लाइन बदल दी और हमें उस मुकाबले में शॉन माइकल की जीत देखने को मिली।
#2 डेनियल पुडर का 2005 रॉयल रम्बल से बाहर होना-
डेनियल पुडर का नाम आपने शायद नहीं सुना होगा लेकिन यह एक ऐसे रैसलर है जिन्होंने 2004 में 'वन मिलियन डॉलर' का टफ इनफ चैलेंज जीता था। इसके बाद WWE ने उन्हें अपनी कंपनी में कॉन्ट्रैक्ट दिया और साथ ही रॉयल रम्बल 2005 में लड़ने का मौका दिया।
डेनियल पुडर और कर्ट एंगल के बीच 2004 के अंत में एक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें गलती से डेनियल पुडर ने कर्ट एंगल को इंजर्ड कर दिया। इसके बाद से ही बैकस्टेज डेनियल पुडर को काफी हेट का सामना करना पड़ा और यही नहीं 2005 के रॉयल रंबल में उनका जीतना लगभग तय था, लेकिन हार्डकोर होली ने उन्हें रॉयल नंबर मैच में आकर एलिमिनेट कर दिया।
#1 अमेरिका में हुए 9/11 हमले के बाद कर्ट एंगल का डब्ल्यूडब्ल्यूएफ चैंपियनशिप जीतना
11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हमला हुआ। जिससे वहां रहने वाली सभी लोग दहशत में आ गए थे। इससे पहले कभी भी अमेरिका के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत नहीं हुए थे।
उस समय WWE कंपनी का नाम WWF था और हमें स्टीव ऑस्टिन और कर्ट एंगल के बीच WWF चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। क्योंकि कर्ट एंगल एक ओलंपिक गोल्ड विनर है इसलिए WWF ने उन्हें इस मुकाबले में चैंपियनशिप जितवाई। इसके पीछे WWF चाहती थी कि उस हमले के बाद कर्ट एंगल के टाइटल जीतने से लोगों के बीच यह संदेश जाए की अच्छे लोगों की अभी भी जीत होती है।